इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में वित्त और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित क्विज सम्मिलित किये गये हैं. सितंबर 2011 के इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप आर्थिक जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इकोनॉमी करेंट अफेयर्स के बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने एवं हल करने से आप बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सफल तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
1. दक्षिण एशियाई फोरम की पहली बैठक का आयोजन 9 सितंबर 2011 को कहां किया गया?
a. नई दिल्ली
b. इस्लामाबाद
c. ढाका
d. कोलंबो
Answer:(a) नई दिल्ली
2. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार वार्षिक आधार पर अगस्त 2011 में देश के निर्यात में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई? यह आंकड़ा 9 सितंबर 2011को जारी किया गया?
a. 54.2
b. 82
c. 44.2
d. 55.2
Answer:(c) 44.2
3. सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा 12 सितंबर 2011 को जारी आंकड़ों में जुलाई 2011 में देश की औद्योगिक विकास दर घटकर कितनी हो गई है?
a. 3.3 प्रतिशत
b. 4.4 प्रतिशत
c. 3.9 प्रतिशत
d. 4.9 प्रतिशत
Answer:(a) 3.3प्रतिशत
4. भारत में तेल कंपनियों ने 16 सितंबर 2011 से पेट्रोल के दाम 3.14 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए. बढ़ी कीमत के दर पर दिल्ली में पेट्रोल 66.84 रुपये प्रति लीटर हो गया. पेट्रोल की कीमतें _ _ _ _ _ में केंद्र सरकार से नियंत्रणमुक्त हुई थी.
a. मई 2010
b. जून 2010
c. जुलाई 2010
d. अगस्त 2010
Answer: (b) जून 2010
5. बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने प्रमुख जिंस एक्सचेंज एमसीएक्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए विवरण मसौदे को 12 सितंबर 2011 को मंजूरी दी. सेबी द्वारा दी गई मंजूरी कितने महीने के लिए वैध रहनी है?
a. 12 महीने
b. 24 महीने
c. 18 महीने
d. 36 महीने
Answer: (a) 12 महीने
Comments
All Comments (0)
Join the conversation