कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल, वापी 'आयुष' के तहत होम्योपैथिक चिकित्सक और फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू का संचालन करेंगे. योग्य उम्मीदवार 28 अप्रैल 2016 (गुरुवार) को 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक, वाक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
ईएसआईसी अस्पताल भर्ती 2016 के तहत, 01 पद होम्यो चिकित्सक के लिए है और अन्य 01 पद होम्यो फार्मेसिस्ट के लिए है.
पात्रता मानंदड:
होम्योपैथिक चिकित्सक- बीएचएमएस की डिग्री .
होम्योपैथिक फार्मेसिस्ट-होम्योपैथिक फार्मेसिस्ट में डिप्लोमा.
रिक्ति का विवरण :
. होम्यो चिकित्सक: 01 पद
. होम्यो फार्मेसिस्ट: 01 पद
महत्वपूर्ण तिथि:
वाक इन इंटरव्यूकी की तिथि: 28 अप्रैल 2016 (गुरुवार) 10:00 से 12:00 दोपहर तक
अनुभव : 03 वर्ष.
आयु सीमा :
. होम्योपैथिक चिकित्सक - 64 वर्ष .
. होम्योपैथिक फार्मेसिस्ट - 32 वर्ष .
. अन्य पिछड़ा वर्ग: 03 वर्ष की छूट.
. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति: 05 वर्ष की छूट.
. पीडब्ल्यूडी व अन्य: नियमों के अनुसार छूट.
आवेदन शुल्क :
जनरल / ओबीसी व अन्य: 300 / - डिमांड ड्राफ्ट के रूप में.
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति: शून्य.
योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में भरे हुए आवेदन पत्र के साथ बायोडेटा लेकर 28 अप्रैल 2016 (गुरुवार) को 10:00 बजे से दोपहर12:00 तक, ईएसआईसी अस्पताल, सेलवस रोड, वापी में वाक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation