उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा वर्ष 2013 की राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है.जिसे यूपीपीसीएस 2013 के नाम से जाना जाता है.
उपरोक्त परीक्षा का आयोजन 26 जून 2013 को हुआ था. सफल अभ्य़र्थियों ने संयुक्त राज्य अवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (मुख्य) के लिए क्वालीफाई किया है.
परीक्षा की तिथि और संबंधित अन्य सूचनाओ का प्रकाशन शीघ्र ही आयोग की बेबसाइट पर किया जाएगा.
http://www.uppsc.org.in.
सफल अभ्यर्थियों के नाम और रोल नं. आयोग की आधिकारिक बेबसाइट http://www.uppsc.org.in. पर उपलब्ध हैं.
विस्तृत अधिसूचना-
http://epaper.jagranjosh.com/277442/Job-Notification/SBI-Notified-Recruitment-for-Assistants-in-Clerical-Cadre-2014#page/1/1/rw
Comments
All Comments (0)
Join the conversation