उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2009 का आयोजन प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों पर 8 जनवरी 2012 (रविवार) को किया गया. इस परीक्षा के सामान्य अध्ययन का प्रश्नपत्र यहां दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी इसे पढ़कर आगामी परीक्षाओं में विभिन्न स्तरों पर इसका लाभ उठा सकते हैं.
सामान्य अध्ययन
1. निम्नलिखित में से कौन 'स्वदेशी' आन्दोलन का आलोचक था एवं पूर्व तथा पाश्चात्य के मध्य एक बेहतर सम्बन्ध का समर्थक था ?
(a) डब्ल्यू.सी. बनर्जी
(b) एस.एन. बनर्जी
(c) आर.एन. टैगोर
(d) बी.जी. तिलक
2. आर्य समाज की स्थापना का वर्ष है ?
(a) 1865
(b) 1870
(c) 1875
(d) 1880
3. स्वराज्य पार्टी के संस्थापक कौन थे ?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) सी.आर. दास
(d) बाल गंगाधर तिलक
4. मुग़ल-काल में जनपद (जिला) क्या कहलाता था ?
(a) इक्ता
(b) सरकार
(c) तर्फ
(d) सूबा
5. मुग़ल प्रशासनिक शब्दावली में 'माल' प्रतिनिधित्व करता है
(a) भू-राजस्व का
(b) वेतन का
(c) भक्तों का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation