हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) ने एचपी अधीनस्थ संबद्ध सेवाओं (मुख्य) परीक्षा 2015 का परिणाम घोषित कर दिया है. कुल 252 उम्मीदवारों को मौखिक परीक्षा के लिए चुना गया है.
आयोग ने पिछले वर्ष प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किया था. परीक्षा के लिए कुल 43085 उम्मीदवारों ने आवेदन भेजा था. जबकि कुल 40069 उम्मीदवारों ने तौर पर प्रावधिक हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ एलाइड सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा 2015 हेतु आवेदन भेजे थे, केवल 27,353 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी. प्रारंभिक परीक्षा 09 अगस्त 2015 को आयोजित की गई थी.
कुल 1714 उम्मीदवारों ने एच.पी. की मुख्य लिखित परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त की थी, 1340 उम्मीदवारों को प्रावधिक तौर पर प्रवेश दिया गया था जिसमें से 1166 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे. मुख्य परीक्षा 05 मार्च 2016 से 06 मार्च 2016 तक आयोजित की गई थी.
जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा दी थी, वे अपने परिणाम और मौखिक परीक्षा के लिए अपनी उम्मीदवारी की जांच नीचे दिए गए लिंक से कर सकते हैं.
एचपीपीएससी अधीनस्थ संबद्ध सेवाओं (मुख्य) परीक्षा 2015: परिणाम घोषित, डाउनलोड @ hp.gov.in करें
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) ने एचपी अधीनस्थ संबद्ध सेवाओं (मुख्य) परीक्षा 2015 का परिणाम घोषित कर दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation