हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उच्चतर शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज संवर्ग) श्रेणी – 1 (राजपत्रित) (अनुबंध के आधार पर) के 490 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ओआरए) आमंत्रित किये हैं. यह ओआरए आयोग की वेबसाइट www.hp.gov.in/hppsc पर 04 जुलाई, 2016 को रात 11.59 बजे तक उपलब्ध रहेगा.
एचपीपीएससी भर्ती 2016 के तहत उच्चतर शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश में विभिन्न शैक्षिक विषयों जैसे – अंग्रेजी, हिंदी, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, वाणिज्य, संगीत, चित्रकला, मूर्तिकला, गणित, भौतिकी, शिक्षा, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, कंप्यूटर अनुप्रयोग, गृह विज्ञान आदि के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 490 पद निर्धारित किये गए हैं.
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए पात्रता: अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों सहित स्नातकोत्तर की डिग्री अथवा समकक्ष अर्हता. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.hp.gov.in/hppsc पर 04 जुलाई, 2016 को रात 11.59 बजे तक निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अन्य किसी भी तरह से प्राप्त किये गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
यहां एचपीपीएससी भर्ती 2016: असिस्टेंट प्रोफेसर के 490 पद की विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें.
एचपीपीएससी भर्ती 2016 हेतु असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों का रिक्ति विवरण:
पद का नाम: असिस्टेंट प्रोफेसर.
पदों की कुल संख्या: 490
• अंग्रेजी – 28 पद
• अर्थशास्त्र – 30 पद
• हिंदी – 37 पद
• राजनीति विज्ञान - 38 पद
• इतिहास – 29 पद
• वाणिज्य – 75 पद
• संगीत (वाद्य/ स्वर) – 12 पद
• चित्रकला – 02 पद
• मूर्तीकला – 02 पद
• एप्लाइड आर्ट – 01 पद
• नृत्य (कत्थक/ भरतनाट्यम) – 02 पद
• समाजशास्त्र – 13 पद
• गणित – 30 पद
• लोक प्रशासन – 01 पद
• संस्कृत – 06 पद
• रसायन शास्त्र – 40 पद
• जे एवं एमसी – 04 पद
• जूलॉजी – 28 पद
• भूगोल – 11 पद
• भौतिकी – 38 पद
• बॉटनी – 33 पद
• शारीरिक शिक्षा – 13 पद
• दर्शन शास्त्र – 02 पद
• मनोविज्ञान – 02 पद
• शिक्षा – 02 पद
• कंप्यूटर अनुप्रयोग – 06 पद
• टूर एवं ट्रेवल्स – 04 पद
• गृह विज्ञान – 01 पद
उच्चतर शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज संवर्ग) श्रेणी – 1 (राजपत्रित) (अनुबंध के आधार पर) के लिए आयु सीमा: 45 वर्ष
उच्चतर शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज संवर्ग) श्रेणी – 1 (राजपत्रित) (अनुबंध के आधार पर) के लिए वेतनमान: 21,600/- प्रति माह (नियत अनुबंधात्मक राशि)
उच्चतर शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज संवर्ग) श्रेणी – 1 (राजपत्रित) (अनुबंध के आधार पर) के लिए आवेदन कैसे करें:
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.hp.gov.in/hppsc पर निर्धारित प्रारूप में 04 जुलाई, 2016 को रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री सहित इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन परीक्षा प्रश्नोत्तरी देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना के बारे में कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
नवीनतम करेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें
शिवाजी विश्वविद्यालय में फैकल्टी पदों के लिए करें आवेदन, अंतिम तिथि 17 जून
जिला पंचायत कार्यालय, जांजगीर चांपा भर्ती 2016: लेक्चरर के 14 पदों के लिए करें आवेदन
जिला पंचायत कोंडागांव भर्ती 2016: 154 लेक्चरर (पंचायत) पदों के लिए करें आवेदन
जिला पंचायत कार्यालय, गरियाबंद में 100 व्याख्याता (पंचायत) के पदों पर भर्ती 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation