नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर इकोनोमिक्स एण्ड पालिसी रिसर्च - आईसीएआर ने सीनियर रिसर्च फेलो, रिसर्च ऐसोसिएट और यंग प्रोफेशनल के 05 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार इन तिथियों को साक्षात्कार में शामिल हो सकते है-16 मई 2016 (रिसर्च ऐसोसिएट), 17 मई 2016 (सीनियर रिसर्च फैलो) और 19 मई 2016 (यंग प्रोफैशनल).
एनआईएपी आईसीएआर भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 05 पदों में से रिसर्च ऐसोसिएट के लिए 01 पद, सीनियर रिसर्च ऐसोसिएट के लिए 03 पद और यंग प्रोफैशनल के लिए 01 पद हैं.
रिसर्च ऐसोसिएट पद के लिए योग्यता: उम्मीदवार द्वारा एग्रीकल्चरल इकोनामिक्स/इकोनोमिक्स/एगीकल्चर स्टेटिक्स और संबंधित विषयों में पीएच.डी की उपाधि पूर्ण की होनी चाहिए या एग्रीकल्चर इकोनामिक्स/इकोनोमिक्स/एगीकल्चर स्टेटिक्स और संबंधित विषयों में एम.एससी. की उपाधि होनी चाहिए तथा साथ में प्रथम श्रेणी या
समकक्ष में 04 वर्षीय स्नातक उपाधि 02 वर्षीय अनुसंधान का अनुभव होना चाहिए। अन्य पदों की विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें
रिक्तियों का विवरण:
सीनियर रिसर्च फेलो - 03 पद
रिसर्च ऐसोसिएट - 01 पद
यंग प्रोफैशनल - 01 पद
आवेदन कैसे करें: उम्मीदवार आसीएआर - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर इकोनोमिक्स एण्ड पालिसी रिसर्च पर 16 मई 2016 (रिसर्च ऐसोसिएट), 17 मई 2016 (सीनियर रिसर्च फैलो) और 19 मई 2016 (यंग प्रोफैशनल) को साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation