मध्य गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड ने विद्युत् सहायक (कनिष्ठ सहायक - आईटी), वरिष्ठ प्रबंधक (विधि) और सहायक विधि अधिकारी के लिए लीगल प्रोफेशनल्स तथा सिक्यूरिटी वाचमैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 20 नवंबर 2013 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
मध्य गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड गुजरात की एक ISO 9001:2008 प्रमाणित अग्रणी विद्युत् वितरण कंपनी है, जो गुजरात के मध्य क्षेत्र में बिजली का वितरण करती है. और उसका मिशन बिजली की निर्बाध आपूर्ति करना है.
महत्त्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन-फॉर्म्स के लिए अंतिम तिथि : 20 नवंबर 2013
पदों का ब्यौरा
पदों का नाम :
1. विद्युत् सहायक (कनिष्ठ सहायक - आईटी) : 10 पद
2. लीगल प्रोफेशनल्स
• वरिष्ठ प्रबंधक (विधि)
• सहायक विधि अधिकारी
3. सिक्यूरिटी वाचमैन : 42 पद
आयु-सीमा
• विद्युत् सहायक (कनिष्ठ सहायक - आईटी) : अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30 अक्तूबर 2013 को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के मामले में 25 वर्ष और एससी/एसटी/एसईबीसी अभ्यर्थियों के मामले में 30 वर्ष होनी चाहिए. (ऊपरी आयु-सीमा में छूट महिला अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष, भूतपूर्व सशस्त्र बल कार्मिकों के मामले में 10 वर्ष और कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आश्रितों के मामले में 10 वर्ष तक देय है.)
• वरिष्ठ प्रबंधक (विधि) : अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30 अक्तूबर 2013 को 40 वर्ष होनी चाहिए (एमजीवीसीएल के विभागीय अभ्यर्थियों के मामले में आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट देय होगी).
• सहायक विधि अधिकारी : अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30 अक्तूबर 2013 को 40 वर्ष होनी चाहिए.
• सिक्यूरिटी वाचमैन : अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30 अक्तूबर 2013 को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के मामले में 35 वर्ष और एससी/एसटी/एसईबीसी अभ्यर्थियों के मामले में 40 वर्ष होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता
• विद्युत् सहायक (कनिष्ठ सहायक - आईटी) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से सामान्य अभ्यर्थियों के मामले में 55% और एससी, एसटी और एसईबीसी अभ्यर्थियों के मामले में 50% अंकों के साथ बीसीए/एमसीए या कंप्यूटर साइंस में बी.एससी./एम.एससी. या कंप्यूटर साइंस में पीजीडीसीए के साथ बी.कॉम.
• वरिष्ठ प्रबंधक (विधि) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ एलएलबी या एलएलएम या 60% अंकों के साथ विधि में पाँच वर्ष का इंटीग्रेटेड कोर्स और लिखित व मौखिक दोनों में उत्कृष्ट ड्राफ्टिंग तथा संप्रेषण-कौशल.
• सहायक विधि अधिकारी : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री और 60% अंकों के साथ एलएलबी या 60% अंकों के साथ विधि में पाँच वर्ष का इंटीग्रेटेड कोर्स.
• सिक्यूरिटी वाचमैन : 10वीं कक्षा या भारतीय सशस्त्र बल की समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण. रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, गांधीनगर या किसी सरकारी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से पुलिस साइंस में डिप्लोमा प्राप्त अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
आवेदन-शुल्क
• विद्युत् सहायक (कनिष्ठ सहायक - आईटी) और सिक्यूरिटी वाचमैन के पदों के लिए अनारक्षित/एसईबीसी अभ्यर्थियों को रु.500/- (एससी और एससी वर्गों के लिए रु.250/-) का शुल्क देना होगा.
• वरिष्ठ प्रबंधक (विधि) और सहायक विधि अधिकारी के पदों के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को रु.500/- का शुल्क देना होगा.
• शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन या भारतीय स्टेट बैंक की किसी शाखा में पॉवर ज्योति खाता सं. 31959721932 में किया जा सकता है.
वेतनमान
• विद्युत् सहायक (कनिष्ठ सहायक - आईटी) : पहले वर्ष के लिए रु.6500/-, दूसरे वर्ष के लिए रु.7250/- और तीसरे वर्ष के लिए रु.8000/-.
• वरिष्ठ प्रबंधक (विधि) : पहले वर्ष के लिए रु.50,000/- प्रति माह (सब-कुछ शामिल), जो अगले वर्ष 10% बढ़ाया जाएगा.
• सहायक विधि अधिकारी : पहले वर्ष के लिए रु.35,000/- प्रति माह (सब-कुछ शामिल), जो प्रति वर्ष 10% बढ़ाया जाएगा.
• सिक्यूरिटी वाचमैन : Security Watchman: Rs.7300-17940 (D.A. as per the Central Government).
चयन-प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
आवेदकों को 20 नवंबर 2013 से पूर्व कंपनी की वेबसाइट : www.mgvcl.com पर केवल ऑनलाइन आवेदन करना है.
विस्तृत विज्ञापन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation