एसएससी जीडी कांस्टेबल केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल 2015 के लिए दूसरी मेरिट सूची घोषित किया गया है. उक्त परीक्षा में योग्य उम्मीदवार अब मेडिकल परीक्षा में उपस्थित हो सकते है. मेडिकल परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदक अपने एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.
कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल जनरल ड्यूटी परीक्षा 2015 के अंतर्गत एक ओपन परीक्षा का आयोजन किया था. उक्त वेकेंसी में जो पद शामिल किये गए थे वे है- केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में एन आई ए और एस एस रायफलमैन (जीडी). उक्त लिखित परीक्षा 04 अक्टूबर 2015 को आयोजित किया गया था और फिर से परीक्षा का आयोजन 22 नवंबर 2015 को किया गया था.
कुल 14108 उम्मीदवारों की सूची में जिसे आयोग ने घोषित किया है, 686 महिला उम्मीदवारों को भी शामिल किया गया है. योग्य उम्मीदवारों को केवल एक बार चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा तथा इसके लिए स्थान और तिथि की घोषणा आयोग द्वारा समय पर किया जायेगा.
जिन उम्मीदवारों ने उक्त परीक्षा में हिस्सा लिया था, नीचे दिए गए लिंक से अपने परिणाम की जांच कर सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation