कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2014 (एसएससी सीजीएल 2014) की तिथियों को अगली सूचना तक लिए स्थगित कर दिया है. पूर्व सूचना के अनुसार, एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2014 की तिथि 27 अप्रैल 2014 तथा 04 मई 2014 निर्धारित की गयी थी.
विदित हो कि अप्रैल तथा मई 2014 में आम चुनाव कराये जाने की घोषणा भारतीय निर्वाचन द्वारा की गयी है, जिसे ध्यान में रखते हुए एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2014 को स्थगित किया गया है.
कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2014 तथा सात केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2013 का पुन: आयोजन की तिथियों की घोषणा करेगा, जिनके इस वर्ष की दूसरी छमाही में आयोजित कराये जाने की संभावना है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation