ओटीईएलपी ने प्रोग्राम ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 11 मई 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
ओटीईएलपी भर्ती 2016 के अंतर्गत प्रोग्राम ऑफिसर -नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट(एनआरएम), प्रोग्राम ऑफिसर कम्यूनिटी इंस्टीट्यूशन एण्ड रूरल फायनेंस, प्रोग्राम ऑफिसर-कैपेसिटी बिल्डिंग, जेन्डर एण्ड न्यूट्रीशियन, मैनेजर (एमआईएस और एम एण्ड ई), सीनियर इंजीनियर, मैनेजर-जीआईएस, सिस्टम एनालिस्ट, मैनेजर-फायनेंस, एग्ज़ीक्यूटिव असिस्टेंट, अकाउण्टस असिस्टेंट के पद हैं.
योग्यता मानंदड:
प्रोग्राम ऑफिसर-नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट(एनआरएम) के लिए योग्यता: उम्मीदवार के पास एग्रीकल्चर/एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/हार्टीकल्चर/फारेस्ट्री में स्नातकोत्तर उपाधि होना चाहिए, फारेस्ट्री के साथ एन्वायरमेंटल मैनेजमेंट या रूरल डेवल्पमेंट में से कोई एक विषय होना चाहिए तथा संबंधित क्षेत्र में 8 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता के विवरण के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें.
रिक्तियों का विवरण:
प्रोग्राम ऑफिसर - नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट (एनआरएम),
प्रोग्राम ऑफिसर - कम्यूनिटी इंस्टीट्यूशन्स एण्ड रूरल फायनेंस,
प्रोग्राम ऑफिसर - कैपेसिटी बिल्डिंग,
जेन्डर एण्ड न्यूट्रीशियन,
मैनेजर (एमआईएस और एम एण्ड ई),
सीनियर इंजीनियर, मैनेजर-जीआईएस, सिस्टम एनालिस्ट,
मैनेजर-फायनेंस,
एग्ज़ीक्यूटिव असिस्टेंट,
अकाउण्टस असिस्टेंट
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर उसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ 11 मई 2016 तक इस पते पर भेज सकते हैं - ‘द प्रोग्राम डायरेक्टर, एसटी एण्ड एससी डेवल्पमेंट डिपार्टमेंट, 2 फ्लोर, टीडीसीसी बिल्डिंग, रूपाली स्क्वैर, भुवनेश्वर - 751022’
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि - 11 मई 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation