काम पर ध्यान जरूरी
विपुल मोटर, नोएडा में एक्सिडेंटल डिपार्टमेंट में एडवाइजर के पद पर काम कर रहा हूं। सन 2005 में बारहवीं पास किया है। वर्तमान में बीए कर रहा हूं। करियर को आगे बढाने के लिए किस तरह के विकल्प उचित होंगे?
शाहनवाज मलिक
सिर्फ बीए (पास)अपने काम के साथ-साथ कर लेने से आपके करियर में कोई खास परिवर्तन नहीं आएगा। आपको यदि इसी क्षेत्र में रहना है, तो अपने काम पर विशेष ध्यान देना होगा। नई जिम्मेवारियां लीजिए और उनका सफलतापूर्वक निर्वाह कीजिए। काम से जुडे पेपर वर्क तथा कम्प्यूटर रिलेटेड वर्क को अच्छी तरह से सीखिए। अपनी अंग्रेजी में सुधार लाइए, लोगों संग बातचीत में पारंगत बनिए, अपने कस्टमर्स को बेहतरीन सर्विस दीजिए और अपने सीनियर्स के समक्ष एक सक्षम एवं तत्पर कर्मचारी के रूप में अपने आप को पेश कीजिए। ये सब बातें अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले मित्रों के लिए भी आवश्यक हैं। इसके साथ ही आगे की पढाई करियर को आगे बढाने में अवश्य सहायक होगी।
लक्ष्य चुनिए
मैं कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर सीख रहा हूं। कृपया यह सलाह दें कि मेरे लिए कौन सा कोर्स करना बेहतर होगा?
मनीष कुमार
कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर एक बहुत ब्रॉड टर्म है। यदि आप जनरल ऐप्लिेकशन सॉफ्टवेयर जैसे एमएस ऑफिस इत्यादि सीखते हैं, तो यह सब अच्छा कार्य करने के लिए सभी को आना चाहिए। अगर आप प्रोग्रामिंग में पारंगत होना चाहते हैं, तो बीसीए और एमसीए का रास्ता बेहतर है। अगर आप अकाउंटिंग का मार्ग चुनना चाहते हैं और सिर्फ उसी से संबंधित सॉफ्टवेयर सीखना चाहते हैं, तो यह जूनियर लेवॅल के काम के लिए तो ठीक रहेगा, लेकिन बहुत आगे बढने के लिए सिर्फ आसान सी पढाई कभी काम नहीं आती है।
बढाएं कम्युनिकेशन स्किल
बीकॉम पास हूं। अगले वर्ष आगरा से एमबीए करना चाहता हूं। एक साल का डिप्लोमा कोर्स एनआईआईटी से कर चुका हूं। इस बीच किस तरह के कोर्स या कार्य करना उचित होगा, जिसस कि रेज्यूमे आकर्षक होने के साथ ही बचे हुए समय का बेहतर उपयोग हो सके।
पीयूष अरोडा
अपने रेज्यूमे में थोडे समय में चमक लाने के लिए आप विभिन्न कम्यूनिटी वर्क कर सकते हैं। अपनी कम्प्यूटर नॉलेज का सहारा लेकर आप कुछ एनजीओ की मदद कर सकते हैं, जिनमें उनके ऑफिस के सिस्टम सुधारना, निम्न आय वर्ग के बच्चों को कोचिंग देना इत्यादि हो सकता है। इस दौरान आपको अपने व्यक्तिगत विकास और कम्युनिकेशन स्किल्स पर भी ध्यान देना चाहिए।
पहचानें अपनी क्षमता
बीएससी पार्ट टू का स्टूडेंट हूं। डोएक से ओ लेवॅल का कम्प्यूटर कोर्स कर रहा हूं। आईएएस की तैयारी के लिए फिजिक्स और हिस्ट्री विषय लेना चाहता हूं। कुछ लोगों का कहना है कि फिजिक्स से बहुत कम लोग उत्तीर्ण हो पाते हैं। असमंजस में हूं। कृपया उचित सलाह दें।
कृष्णा मुरारी, फिरोजाबाद
आप बनना आईएएस चाहते हैं और लोगों के कहने पर अपने मनपसंद सब्जेक्ट्स लेने से डरते हैं, यह तो उत्साहवर्र्धक बात नहीं हुई! क्योंकि कठिन परीक्षा के लिए कठिन परिश्रम करना अति आवश्यक है। अपनी क्षमता के अनुरूप निर्णय लीजिए और मेहनत में जुट जाइए।
करियर व मैनेजमेंट कंसल्टेंट
rajivkhurana@jagran.com
राजीव खुराना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation