यहां पर आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग/सेना/नौसेना जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्विज दिए गए हैं जो भारतएवं विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. यह क्विज 22 से 28 अक्टूबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है.
1. निम्नलिखित में से किसको वाटर: एशियाज न्यू बैटलग्राउंड (Water: Asia's New Battleground) के लिए वर्ष 2012 के एशिया सोसायटी के बर्नार्ड स्वार्ज बुक पुरस्कार के लिए चुना गया? इनके चयन की जानकारी 25 अक्टूबर 2012 को दी गई.
a. अशोक निहलानी
b. ब्रह्मा चेलानी
c. वेद प्रकाश
d. राजीव कुमार
Answer: (b) ब्रह्मा चेलानी
2. देश के एक न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री सिलवियो बलरुस्कोनी को कर चोरी का दोषी करार देते हुए 26 अक्टूबर 2012 को 4 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई. सिलवियो बलरुस्कोनी किस देश के प्रधानमंत्री थे?
a. रूस
b. फ्रांस
c. स्पेन
d. इटली
Answer: (d) इटली
3. एडिनबर्ग नेपियर यूनिवर्सिटी ने बॉलीवुड के किस अभिनेत्री को डॉक्टरेट ऑफ आर्ट्स की मानद उपाधि से 25 अक्टूबर 2012 को सम्मानित किया. भारतीय सिनेमा में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया.
a. हेमामालिनी
b. शर्मिला टैगोर
c. जया बच्चन
d. रेखा
Answer: (b). शर्मिला टैगोर
4. बांग्लादेश सरकार ने किस पूर्व रक्षामंत्री को वॉर हीरो पुरस्कार से सम्मानित किया? यह पुरस्कार बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिल्लुर रहमान और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 22 अक्टूबर 2012 को प्रदान किया.
a. पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह
b. पूर्व रक्षामंत्री जगजीवन राम
c. पूर्व रक्षामंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह
d. पूर्व रक्षामंत्री जार्ज फर्नांडीज
Answer: (b) पूर्व रक्षामंत्री जगजीवन राम
5. विश्व ऊर्जा फोरम का सम्मेलन 24 अक्टूबर 2012 को कहां संपन्न हुआ? संयुक्तराष्ट्र की ओर से वर्ष 2012 को सतत ऊर्जा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और इसी उपलक्ष्य में विश्व ऊर्जा फोरम का यह सम्मेलन आयोजित किया गया. इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 22 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, 52 मंत्री और तेल, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस उद्योग तथा नवीकृत ऊर्जा क्षेत्र के 2500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
a. तेहरान
b. शारजांह
c. मुंबई
d. दुबई
Answer: (d) दुबई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation