करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. जून 2011 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. वर्ष 2011 के रेडक्लिफ इंस्टीट्यूट मेडल से किसे सम्मानित किया गया? यह सम्मान हार्वर्ड विश्वविद्यालय के रेडक्लिफ इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड स्टडी द्वारा 28 मई 2011 को दिया गया.
a. आनन्द केजरीवाला
b. अन्नाहजारे
c. विक्रम भट्ट
d. इला भट्ट
Answer: (d) इला भट्ट
2. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्ष 2008 में शुल्क रहित तरजीह योजना शुरू की थी जिसके अंतर्गत अल्प विकसित देशों से आयात होने वाली लगभग 92.5 प्रतिशत वस्तुएं शामिल की गई थी. 3 जून 2011 को भारत ने अल्पविकसित देशों के लिए आर्थिक पैकेज के तहत किस देश को शुल्क रहित आयात की सुविधा प्रदान की?
a. अफगानिस्तान
b. पाकिस्तान
c. श्रीलंका
d. बांग्लादेश
Answer: (a) अफगानिस्तान
3. निम्नलिखित में से किसे संयुक्त राष्ट्र के सुधार प्रबंधन दल (सीएमटी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष वान की मून द्वारा यह नियुक्ति 31 मई 2011 को की गई.
a. प्रतीप चौधरी
b. ओ पी भट्ट
c. अतुल खरे
d. निरुपमा राव
Answer: (c) अतुल खरे
4. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तहत 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया.वर्ष 2011 के विश्व पर्यावरण दिवस के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वर्ष 2011 के विश्व पर्यावरण दिवस का वैश्विक मेजबान देश भारत को बनाया गया.
2. वर्ष 2011 के पर्यावरण दिवस का विषय है. वन-प्रकृति आपकी सेवा में
3. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2011 को अंतरराष्ट्रीय वन वर्ष घोषित किया गया.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है?
a. केवल 1
b. केवल 2
c. सभी 1, 2 और 3
d. केवल 2 और 3
Answer: (c) सभी 1, 2 और 3
5. भारत और पाकिस्तान के मध्य सियाचिन मुद्दे पर रक्षा सचिव स्तर की 12वें दौर की दो दिवसीय वार्ता नई दिल्ली में 31 मई 2011 को संपन्न हुई. वार्ता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वार्ता के दौरान दोनों देशों ने सियाचिन मुद्दे पर सार्थक और निर्णायक बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई.
2. दोनों ही पक्ष इस्लामाबाद में फिर से किसी सुविधाजनक तारीख पर बातचीत करने का निर्णय लिया.
3. सियाचिन मुद्दे पर दोनों देशों के बीच रक्षा सचिवों की बातचीत सबसे पहले वर्ष 1985 में हुई थी. उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है?
a. केवल 1
b. केवल 2
c. सभी 1, 2 और 3
d. केवल 2 और 3
Answer: (c) सभी 1, 2 और 3
6. वाशिंगटन में 2 जून 2011 को आयोजित स्क्रीप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता 2011 का खिताब किसने जीता?
a. लक्ष्मी बख्शी
b. सुकन्या रॉय
c. ईशा चौधरी
d. सुप्रिया रॉय
Answer: (b) सुकन्या रॉय
करेंट अफेयर्स क्विज/Questions-Answers जून 2011, मई 30 – जून 05
करेंट अफेयर्स क्विज जून 2011, नवीनतम करेंट अफेयर्स क्विज, नवीनतम करेंट अफेयर्स पर प्रश्न-उत्तर, ऑनलाइन करेंट अफेयर्स क्विज, ऑनलाईन करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर, सिविल सर्विस व अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्विज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation