करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. नवंबर 2011 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. वर्ष 2011 का मिस वर्ल्ड किसे चुना गया. मिस वर्ल्ड 2011 की प्रतियोगिता का आयोजन लंदन में 6 नवंबर 2011 को किया गया.
a. मिस फिलीपींस ग्वानडोलाइन रूआइस
b. मिस वेनेजुएला इवियन लुनासोल साकरेस कोलमेनारेस
c. मिस प्यूर्टो रिको अमांडा पेरेज
d. मिस इंडिया 2011 कनिष्ठा धनखड़
Answer: (b) मिस वेनेजुएला इवियन लुनासोल साकरेस कोलमेनारेस
2. दक्षिण एशियाई देशों के साथ व्यापार उदारीकरण की एक बड़ी पहल के तहत, भारत ने बांग्लादेश, भूटान, मालदीव और नेपाल जैसे दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र समझौता (साफ्टा) के अंतर्गत कम विकसित सदस्य देशों (एलसीडी) के लिए संवेदनशील वस्तुओं की सूची को 480 से घटाकर कितनी कर दी. यह घोषणा दक्षेस के 17वें शिखर सम्मेलन के दौरान 10 नवंबर 2011 को की.
a. 50
b. 40
c. 30
d. 25
Answer: (d) 25
3. मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला का राष्ट्रपति किसे निर्वाचित किया गया? चुनाव परिणाम की घोषणा ग्वाटेमाला की सर्वोच्च निर्वाचन ट्रिव्यूनल ने 7 नवंबर 2011 को की.
a. मैनुएल बाल्दिज़ोन
b. ओट्टो पेरेज मोलीना
c. रोक्जना बाल्देट्टी
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (b) ओट्टो पेरेज मोलीना
4. यूरोपीय केंद्रीय बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष लुकास पापाडेमोस को कहां के अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए? इनकी नियुक्ति 10 नवंबर 2011 को गई.
a. ग्रीस
b. ग्वाटेमाला
c. लीबिया
d. मिस्र
Answer: (a) ग्रीस
5. दक्षेस के 17वें शिखर सम्मेलन का आयोजन 10-11 नवंबर 2011 के मध्य निम्नलिखित में से कहां किया गया?
a. कान
b. आदू
c. थिम्पू
d. बढ़नी
Answer: (b) आदू
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation