BSF Sports Quota Recruitment 2025: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल के 241 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होकर 20 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। प्रतिभाशाली पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए भारत के प्रमुख अर्धसैनिक बल में स्थान प्राप्त करने का यह एक शानदार अवसर है।
जो उम्मीदवार कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आगे लेख में रिक्त पद से संबंधित महत्वपूर्ण डिटेल्स को देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखने की सलाह।
BSF Sports Quota Recruitment 2025: नोटिफिकेशन
नीचे डायरेक्ट लिंक के जरिए उम्मीदवार कांस्टेबल 2025 के लिए निकाले गए पद का भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं:
बीएसएफ स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025 |
BSF Sports Quota Recruitment 2025: महत्वपूर्ण विवरण
संबंधित ट्रेड में 10वीं + स्पोर्ट्स पर्सन आईटीआई उत्तीर्ण योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण विवरणों को देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए टेबल को भी देख सकते हैं:
संगठन | सीमा सुरक्षा बल (BSF) |
भर्ती | स्पोर्ट्स कोटा भर्ती |
पदों की संख्या | 241 |
आयु सीमा | 18 से 23 वर्ष |
आवेदन करने की तिथी | 25 जुलाई से 20 अगस्त 2025 |
चयन प्रक्रिया |
|
ऑफिशियल वेबसाइट | https://rectt.bsf.gov.in/ |
शैक्षणिक योग्यता - कांस्टेबल (खेल कोटा) के तहत कुल 241 पदों को भरा जाएगा। जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 128 पद और महिलाओं के लिए 113 रिक्त पद हैं। इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (मैट्रिकुलेशन) + खिलाड़ी उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा - संबंधित भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।
PSSSB PTI Teacher Recruitment 2025: 2000 पदों पर पंजाब में PTI शिक्षकों के लिए निकली भर्ती
बीएसएफ स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें?
संबंधित भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए सिंपल स्टेप के जरिए अपनी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं:
स्टेप 1 उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2 होम पेज पर, “भर्ती” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 रजिस्ट्रेशन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 4 मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 5 आवेदन शुल्क का भुगतान करें और प्रिंट आउट लेना ना भूलें।
आवेदन शुल्क - कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आवेदन की प्रक्रिया निशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग/ई-चालान के माध्यम से ऑफलाइन भी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation