करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. सितंबर 2011 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. पहलवान हरिशचंद्र बिराजदार का 14 सितंबर 2011 को लंबी बीमारी के बाद पुणे के रुबीहॉल अस्पताल में निधन हो गया. इनके संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. इन्होंने वर्ष 1970 के एडिनबर्ग राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती का स्वर्ण पदक जीता था.
2. यह महाराष्ट्र राज्य के थे.
3. यह द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित हैं.
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट:
(a) 1 एवं 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1 और 3
Answer: (b) 1, 2 और 3
2. वर्ष 2011 का मिस यूनिवर्स किसे चुना गया? यह प्रतियोगिता ब्राजील के साओ पाउलो स्थित क्रेडिकार्ड हॉल में 12 सितंबर 2011 को संपन्न हुई.
a. प्रिसीला मचाडू (ब्राज़ील)
b. जिमेना नवारेते (मैक्सिको)
c. लीला लोपेज़ (अंगोला)
d. ओलेसिया स्टीफ़ैंको (यूक्रेन)
Answer: (c) लीला लोपेज़ (अंगोला)
3. अमरीका ने भारत स्थित किस आतंकवादी संगठन पर सितंबर 2011 के तीसरे सप्ताह में विदेशी आतंकवादी संगठन करार देते हुए प्रतिबंध लगा दिया?
a. इंडियन मुजाहिदीन
b. लश्कर-ए-तैयबा
c. जैश-ए-मोहम्मद
d. रकत-उल-जिहादी इस्लामी
Answer: (a) इंडियन मुजाहिदीन
4. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) देशों के ऊर्जा मंत्रियों का चौथा सम्मलेन 15 सितंबर 2011 को कहां संपन्न हुआ?
a. दिल्ली में
b. मलेशिया में
c. दुबई में
d. ढाका में
Answer: (d) ढाका में
5. भारतीय श्रमिकों से जुड़े मुद्दों के सरल समाधान और उनके हित के लिए भारत ने किस देश के साथ एक सहमति पत्र पर 13 सितंबर 2011 को नई दिल्ली में हस्ताक्षर किया?
a. जापान
b. मलेशिया
c. संयुक्त अरब अमीरात
d. कनाडा
Answer: (c) संयुक्त अरब अमीरात
Comments
All Comments (0)
Join the conversation