बारहवीं-कॉमर्स का स्टूडेंट हूं। कृपया बताएं कि इसके बाद मुझे क्या करना चाहिए? नवीन
अगर आपको भविष्य में अच्छी नौकरी चाहिए तो बेहतर होगा कि आप इसके बाद उच्च शिक्षा हासिल करें। आप किसी अच्छे संस्थान से बीकॉम कर सकते हैं। चूंकि आज आईटी का जमाना है और बैंकिंग सेक्टर में कम्प्यूटर के बिना काम की कल्पना नहीं की जा सकती, इसलिए आपको कम्प्यूटर एकाउंटिंग का काम सीखकर अपनी योग्यता और बढा लेनी चाहिए। इसके तहत बैंकिंग में काम आने वाले विभिन्न सॉफ्टवेयर्स के बारे में बताया जाता है। बीकॉम के बाद आप सरकारी बैंकों में पीओ पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप निजी क्षेत्र के बैंकों में बडे पद पर काम करना चाहते हैं, तो आप बीकॉम के बाद एमबीए इन फाइनेंस भी कर सकते हैं। अगर बैंकिंग में आपकी रुचि नहीं है तो आप बारहवीं के बाद बीबीए यानी बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको मल्टीनेशनल कंपनियों में आसानी से जॉब पा सकते हैं। चाहें तो इसके बाद एमबीए करके अपनी योग्यता और बढा सकते हैं। अगर इतना सब न कर सकें और जल्द नौकरी पाना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि एक से डेढ साल की अवधि का कम्प्यूटर एकाउंटिंग का कोर्स कर लें।
जेबीटी कर रहा हूं। इसे करने के बाद नौकरी की क्या संभावनाएं हैं? अनुज कुमार
अगर आप राज्य सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त किसी संस्थान से जेबीटी यानी जूनियर बेसिक ट्रेनिंग इन एजुकेशन कर रहे हैं, तो इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद राज्य सरकार द्वारा संचालित प्राइमरी से लेकर जूनियर स्कूलों तक में आपको नियुक्ति मिल सकती है। कोर्स करने के बाद आपका नाम जिले के शिक्षा अधिकारी के पास पैनल में आ जाएगा और रिक्तियों की उपलब्धता के आधार पर आपको कॉल किया जाएगा। उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में बीटीसी कोर्स करने की भी यही प्रक्रिया है, जिसके आधार पर राज्य सरकार के प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में नियुक्तियां की जाती हैं।
बीटेक-आईटी द्वितीय वर्ष का स्टूडेंट हूं। आईएएस ऑफिसर बनना चाहता हूं। क्या मैं बीटेक के बाद यूपीएससी का एग्जाम दे सकता हूं। एक पाठक
बीएससी, बीए, बीकॉम या अन्य डिग्री कोर्सो की तरह बीटेक यानी बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी भी डिग्री कोर्स है-चाहे आपने आईटी में बीटेक किया हो या फिर सिविल या मैकेनिकल में। आप किसी के कहने में न आएं। बीटेक पूरा करने के बाद यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा में बिल्कुल बैठ सकते हैं।
मुझे ग्रेजुएशन में 49 और एलएलबी में 59 प्रतिशत अंक मिले हैं। क्या मैं उन एग्जाम्स में बैठ सकता हूं, जिनमें ग्रेजुएशन में 55 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता होती है? अर्जित, लखनऊ
एलएलबी भले ही बैचलर डिग्री है, लेकिन किसी एग्जाम में 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की अनिवार्य शर्त होने के मतलब यही है कि आपको बीए बीएससी/बीकॉम/बीटेक या कोई अन्य समकक्ष बैचलर कोर्स कम से कम इतने अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। अगर आपने बारहवीं के बाद पांच वर्षीय एलएलबी 59 प्रतिशत अंकों से किया होता तब आप इतने अंकों से ग्रेजुएट माने जाते। चूंकि आपने ग्रेजुएशन के बाद तीन वर्षीय एलएलबी किया है, इसलिए बैचलर डिग्री होने के बावजूद ग्रेजुएशन के अंक के तौर पर बीए के अंक ही स्वीकार किए जाएंगे।
(अपने सवाल josh@ jagran. com पर मेल कर सकते हैं)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation