कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उप निरीक्षकों एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक उप निरीक्षकों की भर्ती परीक्षा 2012 का विज्ञापन 18-24 फरवरी 2012 को जारी कर दिया है. आयोग में आवेदन पत्र (Application form) पहुंचने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2012 तथा परीक्षा तिथि 27 मई 2012 (रविवार) है. केसपुब में उप निरीक्षकों एवं केऔसुब में सहायक उप निरीक्षकों की भर्ती परीक्षा 2012 का पाठ्यक्रम निम्नलिखित है.
पाठ्यक्रम
प्रश्नपत्र-I:
(क) सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति: इसमें शाब्दिक और गैर-शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल होंगें. इस घटक में सादृश्यों, समानताओं तथा अंतरों, स्थानिक कल्पना, स्थानिक अभिविन्यास, समस्या समाधान, विश्लेषण, निर्णय, निर्णय लेना, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंकगणितीय तर्क एवं आकृति सम्बन्धी वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैर-शाब्दिक श्रृंखला, कोडिंग एवं डिकोडिंग, विवरण निष्कर्ष, न्यायबद्ध तर्क आदि से संबंधित प्रश्न शामिल होंगें. इसमें विषय हैं: सीमेंटिक समानता, प्रतीकात्मक/अंक संबंधी वर्गीकरण, सीमेंटिक क्रम, आंकड़े संबंधी क्रम, समस्या समाधान, शब्द निर्माण, कोडिंग व डिकोडिंग, संख्यात्मक संक्रिया, प्रतीकात्मक संक्रिया, उपनति, अंतरिक्ष अभिविन्यास, अंतरिक्ष विज्यूलाइजेशन, वैन डाइग्राम, रेखाचित्र अनुमिति/पैटर्न फोल्डिंग व अनफोल्डिंग, आकृति पैटर्न-फोल्डिंग एवं कम्पलिशन, सूचीकरण, पता मिलान, तिथि व शहर मिलान, केन्द्र कोड/ अनुक्रमांक का वर्गीकरण, छोटे व बड़े अक्षर/अंक डिकोडिंग व वर्गीकरण, अंतः स्थापित आंकड़े, आलोचनात्मक विवेचन, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, सामाजिक बुद्धिमत्ता तथा अन्य उप-विषय, यदि कोई हो तो.
(ख) सामान्य जानकारी: इस घटक के प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी के आसपास के परिवेश की सामान्य जानकारी और समाज में उनके अनुप्रयोग की जांच करना होगा. सामयिक घटनाओं और दिन-प्रतिदिन के अवलोकन के ऐसे मामलों के ज्ञान एवं उनके वैज्ञानिक पहलू संबंधी अनुभव की जांच करने हेतु भी प्रश्नपत्र पूछे जाएंगें, जिसकी जानकारी की अपेक्षा किसी शिक्षित व्यक्ति से की जा सकती है. इस परीक्षण में भारत और उसके पड़ोसी देशों के संबंध में विशेषकर इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य , सामान्य राज्य-व्यवस्था, भारतीय संविधान, वैज्ञानिक अनुसंधान इत्यादि से संबंधित प्रश्न भी शामिल होंगें
(ग) संख्यात्मक अभिरुचि: इन प्रश्नों को अभ्यर्थी द्वारा संख्याओं के उपयुक्त प्रयोग और संख्या के बोध की क्षमता की जांच के लिए तैयार किया जाएगा. इन प्रश्नों के दायरे में पूर्णांक संख्याएं अभिकलन, दशमलव, खण्ड और संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, प्रतिशतता, भाग फल और अनुपात, वर्णमूल, औसत. ब्याज, लाभ एवं हानि, बट्टा, साझेदारी व्यापार, मिश्रण एवं संहसंबधन, समय और दूरी, समय और कार्य, स्कूली बीजगणित एवं प्रारंभिक करणी के बीजगणितीय ज्ञान, रेखीय समीकरणों के ग्राफ, त्रिकोण और उनके विभिन्न प्रकार के केन्द्र, त्रिकोणों की समरूपता और समानता, वृत्त और उसकी जीवा, स्पर्श रेखाएं, वृत्त की जीवाऑ द्वारा अंतरित कोण, दो या अधिक वृत्तों की समान स्पर्श रेखाएं, वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण, दो या अधिक वृत्तों की समान स्पर्श रेखाएं, त्रिकोण, चतुर्भुज, समभुज कोणीय बहुभुज, वृत्त, समप्रिज्म, सम गोलाकार शंकु, सम गोलाकार बेलन, गोला, गोलार्थ, आयताकार समान्तरष्ट फलक, त्रिकोणीय अथवा वर्गाकार आधार वाला समभुज कोणीय सम पैरामिड, त्रिकोणमितीय अनुपात, डिग्री और रेडियन माप, मानक सहरूप्यता, अनुपूरक कोण, ऊचांई और दूरी, हिस्टोग्राम, आवृत्ति बहुभुज, बार आरेख और पाई-चार्ट आएंगे.
(घ) अंग्रेजी परिज्ञान: इसमें अभ्यर्थियों की अंग्रेजी भाषा को समझने की योग्यता, उसकी मूल बोधगम्यता और उसके लेखन की क्षमता आदि को जाँचा जाएगा.
प्रश्नपत्र II:
अंग्रेजी भाषा एवं परिज्ञान: इस घटक में अभ्यर्थी के अंग्रेजी भाषा की समझ और जानकारी की जाँच के लिए प्रश्न तैयर किए जाएंगे जो की पहचान, रिक्त स्थानों की (क्रिया, पूर्वसर्ग, उपपद इत्यादि का प्रयोग करके) पूर्ति, शब्दावली, वर्तनी, व्याकरण, वाक्य गठन, समानार्थक, विलोमार्थक, वाक्य पूरे करने, वाक्यांशों एवं शब्दों आदि के मुहावरेदार प्रयोग इत्यादि पर आधारित होंगे.
टिप्पणी I: आयोग के पास अन्य बातों के साथ-साथ अभ्यर्थियों की श्रेणीवार रिक्तियों और श्रेणीवार संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रश्नपत्र- I के प्रत्येक भाग में अलग-अलग न्यूनतम अर्हक मानदंड निर्धारित करने का विवेकाधिकार होगा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों, जिन्होंने आयेग द्वारा प्रश्नपत्र- I में निर्धारित उपर्युक्त कटऑफ से अधिक अंक प्राप्त कर लिए है, द्वारा शारीरिक क्षमता परीक्षण/चिकित्सा परीक्षा में बैठना अपेक्षित होगा.
टिप्पणी II: प्रश्नपत्र- II में प्राप्त अंकों का इस्तेमाल शा.क्ष.प./चिकित्सा परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थियों की छंटनी करने के लिए किया जाएगा. तथापि, छंटनी किए गए इन अभ्यर्थियों यदि वे शा.क्ष.प./चिकित्सा परीक्षा में सफल हैं, के प्रश्नपत्र- II में अंकों के साथ प्रश्नपत्र- I में अंकों को अभ्यर्थियों के साक्षात्कार और अंतिम चयन के लिए भी, चुने जाते समय फाइनल रैंकिंग करते समय ध्यान में रखा जाएगा.
टिप्पणी III: आयोग परीक्षा हॉल/उप केन्द्र/केन्द्र/राज्य में की गई अनियमितताओं का पता लगाने के लिए एक साफ्ट्वेयर का इस्तेमाल करेगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में किसी भी अनुचित ढंग के इस्तेमाल से दूर रहने की सलाह दी जाती है. ऐसे अनुचित तरीके से वे परीक्षा के लिए आगे विचार किए जाने के लिए अपात्र हो जाएंगे और इससे वे भविष्य में आयोग की परीक्षा से वारित भी हो जाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation