कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (केसपुब) में उप निरीक्षकों एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (केऔसुब)में सहायक उप निरीक्षकों की भर्ती परीक्षा 2012 का विज्ञापन 18-24 फरवरी 2012 को जारी कर दिया है. आयोग में आवेदन पत्र (Application form) पहुंचने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2012 तथा परीक्षा तिथि 27 मई 2012 (रविवार) है. इसकी परीक्षा योजना निम्नलिखित है.
परीक्षा की योजना
लिखित परीक्षा
प्रश्नपत्र-I
विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | अवधि/स्वीकृत समय | |
भाग-क | सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति | 50 | 50 | 2 घंटे (10.00 बजे पूर्वाह्न से 12.00 बजे दोपहर तक) |
भाग-ख | सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी | 50 | 50 | |
भाग-ग | मात्रात्मक अभिरुचि | 50 | 50 | |
भाग-घ | अंग्रेजी परिज्ञान | 50 | 50 |
प्रश्नपत्र-II
विषय | अधिकतम अंक/प्रश्न | अवधि और समय |
अंग्रेजी भाषा एवं परिज्ञान | 200अंक / 200प्रश्न | 2 घंटे 2.00 बजे अपराह्न से 4.00 बजे अपराह्न तक |
इन दोनों प्रश्नपत्रों में वस्तुनिष्ठ बहु-विकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगें. प्रश्न पत्र-I के भाग क, ख, और ग के संबंध में प्रश्न अंग्रेजी तथा हिन्दी में तैयार किए जाएंगे. विसंगतियों के मामले में अंग्रेजी रूप (पाठ) प्राधिकृत माना जाएगा.
ओ एम आर पत्रक पर अंकित प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की कटौती की जाएगी.
टिप्पणी-I: आयोग अपने विवेकाधिकार से आरम्भ में लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र-I आयोजित करने का निर्णय ले सकता है और शारीरिक क्षमता परीक्षण/चिकित्सा जांच के लिए छांटे गए अभ्यर्थियों को ही बाद में प्रश्नपत्र-II में उपस्थित होने के लिए कहा जा सकता है.
टिप्पणी-II: किसी प्रश्नपत्र (परीक्षण पुस्तिका) का उत्तर देने के लिए अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या ऐसे किसी इलेक्ट्रानिक/वैद्युत साधन का प्रयोग करने की अनुमति नहीं है. अतः उन्हें परीक्षा भवन के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या ऐसे किसी इलेक्ट्रानिक/वैद्युत साधन को नहीं लाना चाहिए. इन्हें अपने पास रखना चाहे इनका इस्तेमाल हो या न हो, परीक्षा में 'अनुचित साधन का प्रयोग' करना माना जाएगा और ऐसे अभ्यर्थियों के विरुद्ध आयोग द्वारा आयोग की वर्तमान नीति के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.
टिप्पणी-III: प्रश्नपत्र में यदि कोई विसंगतियां पाई जाती हैं तो इसे परीक्षा के आयोजन अथवा आयोग की वेबसाइट पर उत्तर कुंजी (answer key) डाले जाने के बाद 15 दिनों के अंदर, जो भी बाद में हो, लिखित में आयोग के ध्यान में लाया जाना चाहिए. इसके बाद जमा कराए गए अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation