कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. अक्टूबर 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस की 26 फीसदी हिस्सेदारी जापान की किस कंपनी ने तीन हजार करोड़ रुपये में 9 अक्टूबर 2011 को खरीदी?
a. निप्पन लाइफ
b. मतासहुरी लाइफ
c. एगोन लाइफ
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a) निप्पन लाइफ
2. खाना पकाने का तेल यानी जैव ईंधन का इस्तेमाल कर उड़ान भर कर _ _ _ _ _ _ प्रथम व्यावसायिक यात्री विमान बनने का रिकार्ड नौ अक्टूबर 2011 को बनाया.
a. लुफ्तहांसा एयरवेज
b. थॉमसन एयरवेज
c. क़तर एयरवेज
d. वर्जिन एयरवेज
Answer: (b) थॉमसन एयरवेज
3. हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय कार बाजार में अपनी सबसे सस्ती कार इऑन लांच की. इऑन कितने सीसी की कार है?
a. 1000 सीसी
b. 800 सीसी
c. 900 सीसी
d. 1100 सीसी
Answer: (b) 800 सीसी
4. माइक्रोसॉफ्ट ने नया विंडोज फोन सॉफ्टवेयर नई दिल्ली में 12 अक्टूबर 2011 को लांच किया. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज फोन सॉफ्टवेयर 7.5 का व्यावसायिक नाम क्या है?
a. ऑरेंज
b. बनाना
c. मैंगो
d. लीची
Answer: (c) मैंगो
5. फॉर्मूला-1 रेसिंग टीम फोर्स इंडिया की 42.5 फीसदी हिस्सेदारी सहारा समूह ने 12 अक्टूबर 2011 को खरीदी. भारत की एकमात्र फॉर्मूला-1 रेसिंग टीम का नया नाम सहारा फोर्स इंडिया रखा गया. फोर्स इंडिया में यूबी समूह के अध्यक्ष विजय माल्या और सहारा समूह के 42.5-42.5 फीसदी हिस्सेदारी है. शेष 15 फीसदी हिस्सेदारी किस की है?
a. माइकल मोल
b. रतन टाटा
c. एमआरएफ
d. डीएलएफ
Answer: (a) माइकल मोल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation