यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. जो 1 से 7 अक्टूबर 2012 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. शुभलक्ष्मी पनसे ने किस बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पद 1 अक्टूबर 2012 को ग्रहण किया?
a. पंजाब नेशनल बैंक
b. इलाहाबाद बैंक
c. विजया बैंक
d. एचडीएफसी बैंक
Answer: (b) इलाहाबाद बैंक
2. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल उत्खनन कंपनी ऑयल इंडिया और विपणन कंपनी इंडियन ऑयल (आइओसी) ने संयुक्त रूप से _________ शेल गैस की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी. रिक्त स्थान की पूर्ति करें?
a. ब्राजील
b. अमेरिकी
c. साउथ अफ्रीका
d. निम्न में से कोई नहीं
Answer: (b) अमेरिकी
3. किस बैंक ने ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने हेतु सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) से समझौता किया? यह समझौता अक्टूबर 2012 के प्रथम सप्ताह में किया गया.
a. एचडीएफसी बैंक
b. आईसीआईसीआई बैंक
c. बैंक ऑफ बडौदा
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (a) एचडीएफसी बैंक
4. एडुकॉम्प सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेंटर फार एप्लाइड रिसर्च एंड ट्रेनिंग (सीईआरटी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर 3 अक्टूबर 2012 को हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत संयुक्त अरब अमीरात के मानव संसाधन सेक्टर का विकास किया जाना है. यह समझौता कहां किया गया?
a. नई दिल्ली
b. अबूधाबी
c. जिनेवा
d. बंगलूर
Answer: (b) अबूधाबी
5. वैश्विक फंड हाउस कार्लाइल ने निम्नलिखित में से किसमें अपनी समूची हिस्सेदारी (3.7 प्रतिशत) 4343 करोड़ रुपए में बेच दी? यह जानकारी अक्टूबर 2012 के प्रथम सप्ताह में दी गई.
a. आईडीबीआई
b. आईसीआईसीआई
c. एचडीएफसी
d. एक्सिस
Answer: (c) एचडीएफसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation