कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. अप्रैल 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. आइडीबीआई बैंक का शुद्ध लाभ वित्तवर्ष 2010-11 की चौथी तिमाही में 62.13 प्रतिशत बढ़कर 516.25 करोड़ रुपए हो गया. वित्तवर्ष 2010-11 के सम्पूर्ण वर्ष में बैंक का शुद्ध लाभ कितने करोड़ रुपए रहा?
a. 1650.32
b. 1031.13
c. 1020.53
d. 5700.65
Answer: (a) 1650.32
2. आईएफसीआई लिमिटेड ने 31 मार्च को समाप्त वित्तवर्ष 2010-11 में कितने करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया? जबकि वित्तवर्ष 2009-10 में इसका शुद्ध लाभ 671 करोड़ रुपए था.
a. 725
b. 680
c. 706
d. 689
Answer: (c) 706
3. अप्रैल 2011 तीसरे सप्ताह में नाइट फ्रेंक वेल्थ रिपोर्ट जारी की गई. रिपोर्ट की इस सूची में भारत के किन दो शहरों को शामिल किया गया?
a. दिल्ली, मुंबई
b. दिल्ली,कोलकाता
c. मुंबई, चैन्ने
d. कोलकाता, मुंबई
Answer: (a) दिल्ली, मुंबई
4. आटोमोबाइल कंपनी एस एडं टी मोटर्स ने 650 सीसी और 700 सीसी की अपनी दो नई सुपर मोटरसाइकिलों के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया. जीटी 650 की सिंगल कलर की कीमत 4.75 लाख रुपए और दो रंगों वाली की कीमत 4.90 लाख रुपए रखा गया. आटोमोबाइल कंपनी एस एडं टी मोटर्स किस देश की कंपनी है?
a. जापान
b. जर्मनी
c. फ़्रांस
d. दक्षिण कोरिया
Answer: (d) दक्षिण कोरिया
5. आइसीआइसीआइ बैंक की एमडी और सीईओ चंदा कोचर को आइमा मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स 2011 में ट्रांसफार्मेशनल बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया. आइमा मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स 2011 में किसे लाइफटाइम कंट्रीब्यूशन अवार्ड से सम्मानित किया गया?
a. रतन टाटा
b. बृजमोहन लाल मुंजाल
c. अजीम प्रेमजी
d. एनआर नारायणमूर्ति
Answer: (b) बृजमोहन लाल मुंजाल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation