यहां पर 16-22 जुलाई 2012 के मध्य कारपोरेट करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हें. यह सभी क्विज भारत एवं विश्व के कारपोरेट जगत की महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित है. प्रतियोगी छात्र विभिन्न परीक्षाओं के लिए इसे पढ़ें.
1. निम्नलिखित में से किसे कल्याण ज्वैलर्स की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया?
a. काजोल
b. कैटरीना कैफ
c. अमिताभ बच्चन
d. दिया मिर्जा
Answer: (c) अमिताभ बच्चन
2. निम्नलिखत में से किसने पहली शैक्षिक टेबलेट पीसी का शुभारंभ किया?
a. अल्फाबेटिक कंप्यूटर
b. एचपी
c. आईबीएम
d.एप्पल
Answer: (a) अल्फाबेटिक कंप्यूटर
3. निम्न कथन पर विचार कीजिए:
__________ पहला शैक्षिक टेबलेट पीसी है.
निम्नलिखितमें से कौन सही है?
a. टैब स्टडी
b. टैब शिक्षा
c. टैब टीचर
d. टैब गुरु
Answer: (d) टैब गुरु
4. किस हिंदी समाचार चैनल ने अंग्रेजी समाचार चैनल न्यूज़ एक्स को अधिग्रहीत किया?
a. आजतक
b. गुड मार्निंग इंडिया
c. इंडिया न्यूज़
d. इन्फार्मेशन टीवी
Answer: (d) इन्फार्मेशन टीवी
5. निम्न कथन पर विचार कीजिए:
___________ भारत में प्रकाशित पहली पुस्तक है.
निम्नलिखितमें से कौन सही है?
a. पेंगुइन
b. डोल्फिन
c. सील
d. स्टारफिश
Answer: (a) पेंगुइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation