यहां पर 23-29 जुलाई 2012 के मध्य कारपोरेट के विभिन्न क्षेत्रों में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित कारपोरेट करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हें. जो बैंकिंग परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. भारत के क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर किस कार कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किए गए. उनकी नियुक्ति की घोषणा 27 जुलाई 2012 को की गई ?
a. फिएट
b. होंडा
c. बीएमडब्ल्यू
d. वोल्वो
Answer: (c) बीएमडब्ल्यू
2. टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड और टाटा स्पंज ऑयरन लिमिटेड का किस कंपनी में विलय किए जाने का निर्णय लिया गया ?
a. मित्तल स्टील
b. टाटा स्टील
c. एस्सार स्टील
d. सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कंपनी
Answer: (b) टाटा स्टील
3. भारतीय इस्पात कंपनी सेल एवं कोबे स्टील के मध्य समझौते पर टोक्यो में हस्ताक्षर हुए. कोबे स्टील किस देश की कंपनी है. यह समझौता 10 जुलाई 2012 को किया गया ?
a. अमेरिका
b. चीन
c. जापान
d. जर्मनी
Answer: (c) जापान
4. किस कंपनी ने दुनिया में सबसे कम कीमत का पर्सनल कंप्यूटर (world's most affordable tablet PC) दुबई में लॉच किया ?
a. एचसीएल टेक्नोलाजीज
b. डेल
c. सिमट्रोनिक्स इंडिया लिमिटेड
d. हैवलेट पैकर्ड (एचपी)
Answer: (c) सिमट्रोनिक्स इंडिया लिमिटेड
5. फॉरच्यून पत्रिका द्वारा वर्ष 2012 के लिए जारी विश्व की पांच सौ बड़ी कंपनियों की सूची में 8 भारतीय कंपनियां शामिल को शामिल किया गया. भारत की कौन सी कंपनी इन 8 कंपनियों में से सर्वोच्च स्थान पर रही?
a. रिलाइंस इंडस्ट्रीज
b. टाटा मोटर्स
c. इंडियन ऑयल
d. भारत पेट्रोलियम
Answer: (c) इंडियन ऑयल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation