कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. 3 मई 2011 को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Ltd) के निदेशक (वित्त) के पद पर किसकी नियुक्ति की गई?
a. अरविंद कुमार गोयल
b. प्रवीण कुमार गोयल
c. प्रभात झा
d. अनुपम नोहरिया
Answer: (b) प्रवीण कुमार गोयल
2. अदानी समूह की इकाई मुंदड़ा पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्थित किस पोर्ट का अधिग्रहण किया? यह सौदा 1.8 अरब डॉलर में हुआ.
a. कंगारू पोर्ट
b. नॉर्थ-वेस्टर्न पोर्ट
c. एबॉट प्वाइंट पोर्ट
d. मेडिटेरियन पोर्ट
Answer: (c) एबॉट प्वाइंट पोर्ट
3. एसर इंडिया ने मई 2011 के प्रथम सप्ताह में पांच नए टैबलेट पीसी को भारतीय बाजार में किस ब्रांड नाम के तहत उतारा?
a. जियस
b. आइकोनिया
c. होराइजन
d. युवा
Answer: (b) आइकोनिया
4. सहारा एयरलाइंस और जेट एयरवेज के मध्य हुए 1450 करोड़ रुपये के अधिग्रहण सौदे में किस न्यायालय ने जेट एयरवेज को 478 करोड़ रुपये बकाए भुगतान करने का आदेश दिया? यह राशि सहारा समूह को मिलनी है.
a. बंबई उच्च न्यायालय
b. लखनऊ उच्च न्यायालय
c. मद्रास उच्च न्यायालय
d. सर्वोच्च न्यायालय
Answer: (a) बंबई उच्च न्यायालय
5. एमएसएमई क्षेत्र की वित्तीय जरुरतों को पूरा करने हेतु एनएसआईसी ने मई 2011 के प्रथम सप्ताह में किस बैंक के साथ समझौता किया?
a. एक्सिस बैंक
b. आईएनजी वैश्य बैंक
c. जे एंड के बैंक
d. इंडसइंक बैंक
Answer: (d) इंडसइंक बैंक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation