कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2012 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. इंग्लैण्ड स्थित ट्रैवेल एंड टूरिज्म क्षेत्र की कंपनी थॉमस कुक ने अपनी भारतीय इकाई की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी फेयरब्रिज कैपिटल को बेचने का समझौता किया. फेयरब्रिज कैपिटल कहां की कंपनी है?
a. अमेरिका
b. इंग्लैण्ड
c. कनाडा
d. भारत
Answer: (c) कनाडा
2. इंटरनेट कंपनी याहू इंक ने चीन के अलीबाबा समूह में अपनी आधी हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया. याहू ने वर्ष 2005 में अलीबाबा समूह में कितनी हिस्सेदारी खरीदी थी?
a. 40 प्रतिशत
b. 50 प्रतिशत
c. 45 प्रतिशत
d. 35 प्रतिशत
Answer: (a) 40 प्रतिशत
3. भारत में जन्मे सुमा चक्रबर्ती को यूरोपीय बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट का अध्यक्ष चयनित किया गया. सुमा चक्रबर्ती किससे स्थान ग्रहण करेंगे?
a. थॉमस मिरो
b. मर्लिन शौ
c. नैना किदवई
d. विजय चटवाल
Answer: (a) थॉमस मिरो
4. मैनफोर्स कंडोम का निर्माण करने वाली कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने अपने उत्पाद मैनफोर्स कंडोम के लिए किसे ब्रांड एंबेसडर बनाया?
a. जिया खान
b. सनी लियोन
c. बिपाशा बसु
d. पूनम पांडे
Answer: (b) सनी लियोन
5. टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस के क्षेत्र में अपनी पकड़ और मजबूत करने हेतु इस क्षेत्र से जुड़ी कंपनी क्वॉलकॉम की कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी मई 2012 के चौथे सप्ताह में खरीदी?
a. 49 प्रतिशत
b. 51 प्रतिशत
c. 26 प्रतिशत
d. 25 प्रतिशत
Answer: (a) 49 प्रतिशत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation