कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. सितंबर 2011 के करेंट अफेयर्स कॉर्पोरेट क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. अर्थशास्त्री ज्वेर्जेन स्टार्क ने यूरोपीयन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) के कार्यकारी बोर्ड की सदस्यता से 11 सितंबर 2011 को इस्तीफ़ा दे दिया. वह निम्नलिखित में से किस देश के हैं?
a. फ़्रांस
b. जर्मनी
c. स्वीडन
d. इटली
Answer: (b) जर्मनी
2. डन एंड ब्राडस्ट्रीट-पोलरिस साफ्टवेयर बैंकिंग अवार्ड 2011 से निम्नलिखित में से किस बैंक को सम्मानित किया गया? यह सम्मान वैश्विक व्यावसायिक सूचना प्रदाता कंपनी डन एंड ब्राडस्ट्रीट ने 7 सितंबर 2011 को मुम्बई में प्रदान किया.
a. भारतीय स्टेट बैंक
b. पंजाब नेशनल बैंक
c. आईडीबीआई बैंक
d. एक्सिस बैंक
Answer: (c) आईडीबीआई बैंक
3. गल्फ ऑयल ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया. गल्फ ऑयल किस समूह की कंपनी है?
a. हिंदुजा समूह
b. बिरला समूह
c. अंबानी समूह
d. किसी समूह से नहीं
Answer: (a) हिंदुजा समूह
4. विश्व की प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला मोबिलिटी को गूगल ने 12.5 अरब डॉलर में खरीदा. मोटोरोला के सीईओ _ _ _ _ _ हैं.
a. संजय कुमार
b. संजीव झा
c. संजीव कुमार
d. संजय झा
Answer: (d) संजय झा
5. सितंबर 2011 के तीसरे सप्ताह में आयोजित किस ऑटो शो में विभिन्न कंपनियों द्वारा कॉन्सेप्ट कार लॉन्च किया गया?को फ्रैंकफर्ट ऑटो शो में गुरुवार को फॉक्सवैगन की कॉन्सेप्ट कार अप का जायजा लेतीं जर्मनी चांसलर एंजेला मर्केल
a. न्यूयार्क ऑटो शो
b. फ्रैंकफर्ट ऑटो शो
c. जेनेवा ऑटो शो
d. नई दिल्ली ऑटो शो
Answer: (b) फ्रैंकफर्ट ऑटो शो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation