यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. जो 17 से 23 सितंबर 2012 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. दूरसंचार उद्योग को सूचना प्रौद्योगिकी सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी टेक महिंद्रा ने 260 करोड़ रुपए में कॉमविवा टेक्नोलॉजिज की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण का निर्णय 17 सितंबर 2012 को किया?
a. 75 प्रतिशत
b. 20 प्रतिशत
c. 51 प्रतिशत
d. 40 प्रतिशत
Answer: (c) 51 प्रतिशत
2. श्रोडर सिंगापुर होल्डिंग्स ने एक्सिस असेट मैनेजमेंट कंपनी की 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी का अधिग्रहण 18 सितंबर 2012 को किया. श्रोडर सिंगापुर होल्डिंग्स किस देश की कंपनी है?
a. भारत
b. अमेरिका
c. ब्रिटेन
d. जापान
Answer: (c) ब्रिटेन
3. टाटा मोटर्स ने किसको कंपनी की यात्री कार कारोबार इकाई (पीसीबीयू) का अध्यक्ष 18 सितंबर 2012 को नियुक्त किया?
a. नीरज गर्ग
b. रंजीत यादव
c. आर रामाकृष्णन
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (b) रंजीत यादव
4. स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) क्वांटो (Quanto) को भारतीय बाजार में 20 सितंबर 2012 को लॉन्च किया गया.यह किस कंपनी का उत्पाद है?
a. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड
b. टाटा मोटर्स
c. बजाज आटोमोबाइल
d. हुंडई
Answer: (a) महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड
5. दूरसंचार उद्योग को सूचना प्रौद्योगिकी सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी टेक महिंद्रा ने 260 करोड़ रुपए में कॉमविवा टेक्नोलॉजिज की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण का निर्णय 17 सितंबर 2012 को किया. इस अधिग्रहण के बाद कंपनी का नया नाम क्या होगा?
a. महिंद्रा कॉमविवा टेक्नोलॉजिज
b. महिंद्रा कॉमविवा
c. महिंद्रा टेक्नोलॉजिज लिमिटेड
d. महिंद्रा एंड भारती टेलीसॉफ्टलिमिटेड
Answer: (b) महिंद्रा कॉमविवा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation