कोलकाता पुलिस, पश्चिम बंगाल सरकार ने कांस्टेबल/लेडी कांस्टेबल के 1167 पदों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार इन पदों पर निर्धारित प्रारूप में 19 दिसंबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 दिसंबर 2015
कोलकाता पुलिस के पदों का विवरण :
पदों का नाम :
कांस्टेबल–1061 पद
लेडीकांस्टेबल–106 पद
वेतनमान : रु.5400 – 25200 (पीबी 2) + 2600 (ग्रेड वेतन)
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10+2 (सीनियरसेकेंडरी) उत्तीर्ण.
आयु-सीमा : 18-27 वर्ष
चयन-प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार/परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र उम्मीदवार इन पदों पर निर्धारित फॉर्मेट में अन्य दस्तावेजों के साथ 19 दिसंबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation