गोवा पब्लिक सर्विस कमीशन ने शिक्षण एवं गैर शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद प्रोफेसर एवं व्यवसायिक महाविद्यालयों में अन्य पद, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में कंसल्टेंट पद और विभिन्न विभागों में उच्च तकनीकी/वैज्ञानिक हैं. योग्य उम्मीदवार गोवा पीएससी की वेबसाइट पर 28 अक्टूबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 28 अक्टूबर 2016
पदों का विवरण -
कुल पद - 41
प्रोफेसर - 01
एसोसिएट प्रोफेसर - 01
असिस्टेंट प्रोफेसर - 01
लेक्चरर - 03 (पीडियाट्रिक सर्जरी, पब्लिक हेल्थ डेंटसिट्री (कम्यूनिटी डेंटिसट्री), ओरल मेडीसन एवं रेडियोलॉजी प्रत्येक के लिए 01)
वेटेरिनेरी ऑफिसर - 18
पुलिस प्रोसीक्यूटर - 01
प्रिंसिपल (विभिन्न महाविद्यालय) - 05 (05 विभिन्न महाविद्यालयों में प्रत्येक में 01)
असिस्टेंट प्रोफैसर - 01 (अनेक विषयों में प्रत्येक के लिए 01)
लाइब्रेरियन - 01
असिस्टेंट केमिस्ट - 01
स्टोर ऑफिसर - 01
असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर - 01
एसोसिएट प्रोफैसर (इलैक्ट्रानिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग) - 01
चाइल्ड डेवल्पमेंट प्रोजैक्ट ऑफिसर/सोशल वेलफेयर ऑफिसर - 01
पैथोलॉजिस्ट - 01
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता -
प्रोफैसर/एसोसिएट प्रोफैसर/ असिस्टेंट प्रोफैसर/ लेक्चरर - संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त होनी चाहिए.
अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया -
उम्मीदवारों का चयन प्रबंधन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा एवं क्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार गोवा पीएससी की वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 अक्टूबर 2016 तक अपलोड कर सकते हैं.
| महत्वपूर्ण लिंक | |
| विस्तृत अधिसूचना | |
| आधिकारिक वेबसाइट | |
| विशिष्ट अध्ययन सामग्री सहित इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
| ऑनलाइन प्रश्नों को हल कर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
| इस अधिसूचना के बारे में कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिये यहां क्लिक करें. | |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation