गोवा सर्व शिक्षा अभियान ने पात्र अभ्यर्थियों से क्लस्टर रिसोर्स पर्सन्स सहित विभिन्न 66 पदों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी 23 नवंबर से 27 नवंबर 2015 तक वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
विज्ञापन संख्या : GSSA/ EST/Appts/BRP/4/Vol.II/2012-13/753
महत्त्वपूर्ण तिथि :
• अधिसूचना की तिथि : 4नवंबर 2015
• वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि : 23 नवंबर से 27 नवंबर 2015 तक
पदों का विवरण :
• ब्लॉक रिसोर्स पर्सन्स–15 पद
• अंशकालिक अनुदेशक– 10 पद
• एमआईएस समन्वयक–1 पद
• एकाउंटेंट–2 पद
• डाटा एंट्री ऑपरेटर–1 पद
• जूनियर इंजीनियर–1 पद
• क्लस्टर रिसोर्स पर्सन्स–36 पद
शैक्षिक योग्यता :
• ब्लॉक रिसोर्स पर्सन्स–स्नातकोत्तर और बी.एड./एम.एड. या आर्ट्स/साइंस में स्नातक और बी.एड.
• अंशकालिक अनुदेशक–संबंधित विषय में स्नातक डिग्री.
• एमआईएस समन्वयक–एम.एससी. (कंप्यूटर साइंस)/एम.सी.ए./बी.ई. (आई.टी./कंप्यूटर)/बी.सी.ए./बी.एससी. (कंप्यूटर साइंस)
• एकाउंटेंट–किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक और 2 वर्ष का अनुभव.
• डाटा एंट्री ऑपरेटर–किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड/संस्थान से एच.एस.एस.सी. और कंप्यूटर में डिप्लोमा तथा कोंकणी का ज्ञान.
• जूनियर इंजीनियर–किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजिनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा और कोंकणी का ज्ञान.
• क्लस्टर रिसोर्स पर्सन्स–किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (आर्ट्स/साइंस) और बी.एड. सहित 2 वर्ष का अध्यापन का अनुभव.
आयु-सीमा :
अधिकतम आयु-सीमा नए अभ्यर्थियों के लिए 60 वर्ष और सेवानिवृत्त अभ्यर्थियों के लिए 61 वर्ष.
आवेदन कैसे करें:
पात्र अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ कार्यालय, गोवा सर्व शिक्षा अभियान, एससीईआरटी बिल्डिंग, गोवा में 23 नवंबर से 27 नवंबर 2015 तक वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation