जी.बी. पंत इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन इनवायरमेंट एंड डेवलपमेंट, उत्तराखंड ने जूनियर रिसर्च फेलो, प्रोजेक्ट असिस्टेंट सहित अन्य 11 पदों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी 03 दिसंबर 2015 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 03 दिसंबर 2015
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
• जूनियर रिसर्च फेलो–01 पद
• प्रोजेक्ट असिस्टेंट–01 पद
• जूनियर रिसर्च फेलो(जेआरएफ)/जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (जेपीएफ) (एम ओ ई एफ एंड सीसी फंडेड प्रोजेक्ट)–01 पद
• जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ)/जूनियर प्रोजेक्ट फेलो(इन हाउस प्रोजेक्ट) –01 पद
• जूनियर रिसर्च फेलो (एम ओ ई एस फंडेड प्रोजेक्ट) –01 पद
• हिमालयन रिसर्च एसोसिएट्स–फिजिकल साइंस (माउंटेन डिविजन) –02 पद
• रिसेप्शनिस्ट कम आउटरीच एसोसिएट–01 पद
• कुक (गेस्ट हाउस के लिए) –01 पद
• ऑफिस असिस्टेंट–01 पद
• स्कूल-परिसर के लिए शिक्षक –01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
• जूनियर रिसर्च फेलो–बोटनी/प्लांट फिजियोलॉजी/बायोकैमिस्ट्री में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर डिग्री
अन्य पदों हेतु शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना को क्लिक करें.
आयु-सीमा :
• जूनियररिसर्चफेलो (डीएसटी-एनएमएसएचईटास्कफ़ोर्स–3 फंडेड प्रोजेक्ट), जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ)/जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (जेपीएफ), जूनियररिसर्चफेलो (जेआरएफ)/जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (इन हाउस प्रोजेक्ट-4), जूनियर रिसर्च फेलो -28 वर्ष
• प्रोजेक्टअसिस्टेंट (डीएसटी-एनएमएसएचई टास्क फ़ोर्स–3 फंडेड प्रोजेक्ट), रिसेप्शनिस्ट कम आउटरीच एसोसिएट–35 वर्ष
• हिमालयन रिसर्च एसोसिएट्स–फिजिकल साइंस (माउंटेन डिविजन) –32 वर्ष
• कुक (गेस्ट हाउस के लिए) –40 वर्ष
• ऑफिस असिस्टेंट, स्कूल-परिसर के लिए शिक्षक –45 वर्ष
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर 03 दिसंबर 2015 को 11.00 बजे इंस्टीट्यूट के कोसी-कटरामल (अल्मोड़ा) कैंपस में वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation