डीआरडीओ सीइपीटीएएम 8 परीक्षा 2016 का एडमिट कार्ड जारी किया गया है. 18 जुलाई 2016 को आयोजित होने वाले परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट www.ceptamonline.org पर 02 जुलाई 2016 को जारी किया गया. डीआरडीओ सीइपीटीएएम 8 परीक्षा (सेण्टर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट)2016 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड निम्न लिंक से डाउनलोड कर सकते है.
उल्लेखनीय है की रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार के एक अनुसंधान और विकास एजेंसी है. डीआरडीओ समय-समय पर विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है.
उल्लेखनीय है की डीआरडीओ- सीइपीटीएएम ने सीनियर तकनीकी सहायक व अन्य 1142 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया था. पात्र उम्मीदवारों ने उक्त पदों के लिए 08 फरवरी 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन किया.
कुल 1142 पदों में से 564 वरिष्ठ तकनीकी सहायक के लिए तथा तकनीशियन के लिए 345 और प्रशासनिक एवं संबद्ध काडर के लिए 233 पद आवंटित थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation