दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने के पहले दिन आवेदन फार्म की कालाबाजारी की बात प्रकाश में आयी है. विदित हो कि कल (2 जून) से दिल्ली विश्वविद्यालय की एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ हुई है.
दिल्ली के प्रतिष्ठित गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में एक व्यक्ति को पुलिस और सुरक्षाकर्मियों से बचकर 100 रु. का फार्म 200 रु. में बेचते देखा गया. सूचना मिलने पर प्राचार्य डॉ. जसविंदर सिंह बाहर आए लेकिन तब तक वह व्यक्ति वहाँ से जा चुका था.
कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज प्रशासन इस मामले में सख्त है और यदि सभी आवेदक आधिकारिक काउंटर्स से ही फार्म खरीदें, क्योंकि किसी एक व्यक्ति को पाँच से अधिक फार्म न देने की बात कही गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation