दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन ने एडमिशन प्रक्रिय़ा पर पिछले वर्ष से जारी भ्रम की स्थिति को दूर करते हुए एक नयी अधिसूचना एडमिशन प्रक्रिया के संदर्भ में जारी की है.
इस अधिसूचना में कहा गया है कि कोई भी ‘कालेज पहले आओ पहलो पाओ’ को आधार पर एडमिशन नही दोगा. कट आफ लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन के पात्र सभी छात्रों को को एडमिशन देना होगा.
विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रो. जेएम खुराना ने कहा कि पिछले वर्ष की दाखिला प्रक्रिया के दौरान कालेजों द्वारा एडमिशन के संदर्भ में अलग अलग नीति अपनाये जाने के कारण असहज स्थिति पैदा हो गई थी. जिस कारण कुछ कालेजों को सीटों से अधिक एडमिशन करने पड़े और कुछ कालेजों के द्वारा छात्रों को एडमिशन न दिये जाने के कारण बड़ी संख्या में छात्र नाराज हो गये थे.
जारी अधिसूचना के अनुसार छात्र को दाखिले के लिए एक ही फार्म भरना (आनलाइन अथवा आफलाइन) होगा. छात्राओं को छूट देने के मामले में कालेजों को पहले डीयू प्रशासन से अनुमति लेना आवश्यक होगा.इसके अतिरिक्त सभी कालेज कटआफ की जानकारी पहले डीयू प्रशासन को देंगे उसकेनबाद कट आफ सूची कालेज की बेबसाइट पर डाली डाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation