तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने संयुक्त परीक्षा - II 2013-2014 के लिए अधिसूचना जारी की

Sep 10, 2013, 09:11 IST

तमिलनाडु लोकसेवा आयोग ने 1064 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 04 अक्तूबर 2013 तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने 1064 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. आयोग विभिन्न विभागों में रिक्त इन पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त लोक सेवा आयोग परीक्षा-II आयोजित करेगा.

ये रिक्त पद ग्रुप-II की सेवाओं से जुड़े हैं जिनका सर्विस कोड नंबर-004 है. इच्छुक उम्मीदवार 04 अक्तूबर 2013 तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि
फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख : 4 अक्तूबर 2013
बैंक या पोस्ट ऑफिस में फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 8 अक्तूबर 2013
प्रारंभिक परीक्षा की तारीख: 1 दिसंबर 2013 ( 1000 बजे से 1300 बजे तक)

रिक्त पदों का विवरण

कुल पद- 1064



क्रम

पद कोड

पद का नाम

पदों की संख्या

सेवा का नाम

वेतन

1

1013

डिप्टी कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर

66 पद

तमिलनाडु व्यापारिक कर अधीनस्थ सेवा

PB - 2 of Rs. 9300 - 34800 + GP Rs. 4800

2

1071

सब रजिस्ट्ररार,ग्रेड- II

2 पद

तमिलनाडु पंजीयन अधीनस्थ सेवा

3

1023

प्रोबेशन ऑफिसर ( जेल विभाग)

14 पद

तमिलनाडु जेल अधीनस्थ सेवा

4

1068

असिसटेंट इंस्पेक्टर ऑफ लेबर (श्रम विभाग)

9 पद

तमिलनाडु श्रम अधीनस्थ सेवा

5

1017

जूनियर इंप्लायमेंट ऑफिसर ( विकलांग रहित या  सामान्य वर्ग ) ( रोजगार और प्रशिक्षण (Employment 

Wing) विभाग

2 पद

तमिलनाडु सामान्य अधीनस्थ सेवा

6

2203

जूनियर इंप्लायमेंट ऑफिसर ( विकलांग वर्ग ) ( रोजगार 

और प्रशिक्षण (Employment Wing) विभाग)

1 पद

7

1074

सिसटेंट सेक्शन ऑफिसर ( सचिवालय के वित्त विभाग 

में )

8 पद

तमिलनाडु सचिवालय सेवा

PB - 2 of Rs. 9300 - 34800 + GP Rs. 4600

8

1073

असिसटेंट सेक्शन ऑफिसर ( कानून)

6 पद

9

2201

असिसटेंट सेक्शन ऑफिसर (TNPSC)

2 पद

10

2265

स्पेशल असिसटेंट( विजीलेंस और एंटी करप्शन)

2 पद

तमिलनाडु मंत्रालय सेवा

PB - 2 of Rs. 9300 - 34800 + GP Rs. 4400

11

1069

असिसटेंट इंस्पेक्टर ( लोकल फंड ऑडिट)

71 पद

तमिलनाडु लोकल फंड ऑडिट अधीनस्थ सेवा

PB - 2 of Rs. 9300 - 34800 + GP Rs. 4300

12

1029

ऑडिट इंस्पेक्टर, हिंदू धार्मिक और दान प्रशासन विभाग 

(ऑडिट विंग)

39* पद

तमिलनाडु मंत्रालय सेवा

13

1022

सुपरवाइजर ( इंडस्ट्रियल कॉऑपरेटिव), उद्योग और 

व्यापार विभाग

7 पद

तमिलनाडु उद्योग अधीनस्थ सेवा

14

2268

सीनियर इंस्पेक्टर( कॉऑपरेटिव सोसायटी इन मिल्क 

एंड डेयरी डेवलपमेंट विभाग)

137 पद

तमिलनाडु कॉऑपरेटिव  

अधीनस्थ सेवा

15

1014

सीनियर इंस्पेक्टर( कॉऑपरेटिव सोसायटी), रजिस्ट्ररार 

ऑफ कॉऑपरेटिव सोसायटी विभाग

165* पद

PB - 2 of Rs. 9300 - 34800 + GP Rs. 4200

16

1087

सुपरवाइजर / जूनियर सुपरिटेंडेंट ( तमिलनाडु कृषि 

विपणन और व्यापार विभाग)

10 पद

तमिलनाडु कृषि 

विपणन अधीनस्थ सेवा

17

1868

हस्तकरधा इस्पेक्टर (हस्तकरधा और कपड़ा विभाग)

147 पद

तमिलनाडु हस्तकरधा और कपड़ा अधीनस्थ सेवा

18

 

राजस्व सहायक ( राजस्व विभाग)  30 जिले में 

370 पद

तमिलनाडु मंत्रालय सेवा

PB - 1 of Rs. 5200 - 20200 + GP Rs.

2800

a.

2120

अरियालूर

10 पद

b.

1033

चेन्नई

3 पद

c.

1034

कोयंबटूर

8 पद

d.

1035

कडलूर

7 पद

e.

1036

धरमपुरी

11 पद

f.

1037

डिंडीगुल

10 पद

g.

1038

ईरोड

6 पद

h.

1040

कन्याकुमारी

8 पद

i.

1041

करुर

9 पद

j.

2200

कृष्णागिरी

3 पद

k.

1042

मदुरई

16 पद

l.

1043

नागापट्टिनम

19 पद

m.

1044

नामाक्कल

7

n.

1046

पेरमब्लूर

4

o.

1047

पुड्डुकोट्टई

5

p.

1048

रामानाथपुरम

6

q.

1049

सलेम

35

r.

1050

शिवगंगा

13

s.

1051

तंजावुर

18

t.

1045

द नीलगिरी

19

u.

1056

थूडूकुडि

15

v.

1057

त्रिचुरापल्ली

10

w.

1058

तिरुनेवेली

36

x.

2202

तिरुपुर

16

y.

1053

तिरुवल्लूर

8

z.

1054

तिरुवन्नामलाई

13

aa.

1055

तिरुवरुर

4

ab.

1059

वैल्लोर

32

ac.

1060

विल्लुपुरम

15

ad.

1061

विरुद्धनगर

4

19

1018

ऑडिट इंस्पेक्टर (अकाउंट ब्रांच),  हाईवे विभाग

6

तमिलनाडु सामान्य अधीनस्थ सेवा

उम्र सीमा: ( 1 जुलाई 2013 के मुताबिक)

उम्र सीमा

उम्मीदवार वर्ग

सब रजिस्ट्रार ग्रेड- – II

प्रोबशन ऑफिसर के लिए

जूनियर रोजगार अधिकारी (विकलांग वर्ग)

डिप्टी कॉमर्शियल टैक्स अधिकारी के लिए

बाकी पदों के लिए

न्यूनतम

सभी वर्ग

20 years

22 years

18 years

18 years

18 years

अधिकतम

एससी/ एससी (ए) / एसटी /एमबीसी / डीसी/ बीसी / 

बीसीएम उम्मीदवार के लिए

कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं

35 years

 कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं

अन्य के लिए

30 वर्ष

30 वर्ष s

40 वर्ष

30 वर्ष

30 वर्ष

नोट: एससी/एससी(ए)/ एसटी / एमबीसी / डीसी / बीसी (बीसीएम) / बीसीएम (अन्य) के अलावे जो प्रतियोगी केंद्र या राज्य सरकार में 5 साल की सेवा दे चुके हैं वे इन पदों के लिए आवेदान नहीं दे सकते हैं भले ही उनकी उम्र कम क्यों ना हो.

शैक्षणिक योग्यता

अधिसूचना देखें

तमिल का ज्ञान

प्रतियोगी को तमिल भाषा की पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

चयन की प्रक्रिया तीन चरणों की होगी.
(i) प्रारंभिक परीक्षा
(ii) मुख्य परीक्षा और
(iii) मौखिक परीक्षा

विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें या आयोग की वेबसाइट पर जाएं- w w w.. tnpsc.gov.in.

मौखिक परीक्षा के समय प्रतियोगियों से उनके पसंद के पदों की जानकारी ली जाएगी.

नियुक्ति के चयनित प्रतियोगी को अपने शारीरिक फिटनेस का प्रमाण पत्र जमा करना होगा.

कमजोर दृष्टि वाले प्रतियोगियों को नेत्र विशेषज्ञ द्वारा जारी फिटनेस सर्टिफिकेट जमा करना होगा.

परीक्षा केंद्र

प्रारंभिक परीक्षा 32 शहरों के परीक्षा केंद्र पर आयोजित किए जाएंगे.

मुख्य परीक्षा इन 8 केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगें.-
चेन्नई, (केंद्र कोड 0100), चिदंबरम (केंद्र कोड0302), कोयंबटूर (केंद्र कोड 0200), मदुरई (केंद्र कोड 1000), सलेम (केंद्र कोड 1701), तंजावूर (केंद्र कोड 1901), त्रिरुचिरापल्ली (केंद्र कोड 2501) और तिरुनेवेली (केंद्र कोड 2601).

आवेदन शुल्क

प्रारंभिक परीक्षा के लिए : 125 रुपया (75 रुपये -परीक्षा शुल्क + 50 रुपया -- आवेदन शुल्क)
मुख्य परीक्षा के लिए: 100 रुपये

1) जो प्रतियोगी ऑनलाइन शुल्क जमा करना चाहते हैं, उन्हें पहले ऑनलाइन फॉर्म पर अपना पूरा डिटेल भर कर जमा करें. शुल्क सफलता पूर्वक जमा होने पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा, जिसे प्रतियोगी को भविष्य के लिए संभाल कर रख लेना चाहिए.  

2) ऑफलाइन शुल्क जमा करने के लिए पहले प्रतियोगी को ऑनलाइन फॉर्म भर कर उसमें बैंक और डाकघर की डिटेल भर कर जमा करें. फॉर्म सफलतापूर्वक जमा होने पर आवेदन संख्या और पासवर्ड और शुल्क चालान जारी होगा. प्रतियोगियों को आवेदन संख्या और पासवर्ड नोट कर लेना चाहिए और चालान का प्रिंट आउट लेकर नजदीकी इंडियन बैंक के ब्रांच या निर्धारित पोस्ट ऑफिस में जाकर फीस जमा करें दें और फीस की रसीद अपने पास रख लें.  प्रतियोगी इस बात की जांच कर लें कि चालान की रसीद पर जमा का दिनांक, ब्रांच का नाम, ट्रांजेक्शन कोड आदि स्पष्ट हों. प्रतियोगी इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के दो दिनों के अंदर ही परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा.

प्रतियोगियों को एक बार 50 रुपया पंजीयन के लिए देना होगा. जो एक बार यह शुल्क जमा कर चुके हैं, उन्हें अन्य पदों के आवेदन के लिए सिर्फ परीक्षा शुल्क ही देना होगा.

एक बार रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कर चुके उम्मीदवार को अगले पांच 5 साल तक आयोग के किसी अन्य पदों के लिए आवेदन देने के लिए कोई शुल्क नहीं जमा करना होगा.

जिन उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क नहीं देना है उन्हें सिर्फ आवेदन शुल्क 50 रुपया जमा करना होगा. इन उम्मीदवारों को बैंक या डाकघर का निर्धारित सेवा शुल्क भी देना होगा.

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार को आयोग की वेबसाइट  www.tn psc.gov.in या www.tnpscexams.net पर जाकर वांछित पद चुनकर 4 अक्तूबर 2013 (2359 बजे तक) तक ऑनलाइन आवेदन देना होगा. इस तारीख के बाद  आवेदन का लिंक समाप्त कर दिया जाएगा.

जमा किए गए आवेदन में संशोधन भी किया जा सकता है. अंतिम तारीख से पहले प्रतियोगी अपने आवेदन में जरुरी बदलाव कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रतियोगी का एक सक्रिय ई-मेल आईडी का होना जरुरी है. क्योंकि आयोग ई-मेल के जरिए ही प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का हॉल टिकट, साक्षात्कार के लिए पत्र और अन्य सूचना  भेजेगा.

योग्य उम्मीदवार अपना हॉल टिकट आयोग की वेबसाइट ww.tnpsc.gov.in या www.tnpscexams.net से डाउनलोड कर सकते हैं. डाक के जरिए कोई हॉल टिकट नहीं भेजा जाएगा.

जो उम्मीदवार एसएमएस के जरिए सूचना पाना चाहते हैं उन्हें अपना मोबाइल नंबर आवेदन पत्र में रजिस्टर्ड करना होगा. आवेदन जामा करने के बाद उम्मीदवार पीडीएफ फॉर्म में इसकी एक प्रति अपने पास सुरक्षित रख लें.

किसी अन्य सूचना के लिए उम्मीदवार आयोग के इस नंबर पर कार्य दिवस के दिन ( सुबह 10.00 से शाम 05.45 तक) संपर्क कर सकते हैं-  044 - 25300300 या टॉल फ्री नंबर. 18004251002

विस्तृत अधिसूचना

Rishi is a content industry professional with 12+ years of experience on different beats including education, business, finance, health and technology in digital digital and print mediums. A UGC NET qualified postgraduate in Journalism and Mass Communication, Rishi, writes and manages content related to Govt Job Notifications and Trending News in real time environment. He can be reached at rishi.sonwal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News