दक्षिण मध्य रेलवे, सिकन्दराबाद ने वर्ष 2016-17 के लिए खेल कोटे के तहत विभिन्न क्षेत्रों में खिलाडियों के समूह ‘सी’ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं कि आवेदन 17 अक्टूबर 2016 को या पहले पहुँच जाए. दूरस्थ क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए अंतिम तिथि 02 नवम्बर 2016 होगी.
महत्वपूर्ण तिथियां -
•आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 17 अक्टूबर 2016
•दूरस्थ क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 02 नवम्बर 2016
रिक्तियों का विवरण -
•एथलेटिक (पुरूष) - 04 पद
•एथलेटिक (महिला) - 04 पद
•बैडमिंटन (पुरूष) - 01 पद
•बास्केट बॉल (महिला) - 02 पद
•बाक्सिंग (पुरूष) - 03 पद
•क्रिकेट (महिला) - 02 पद
•हैण्डबॉल (महिला) - 01 पद
•कबड्डी (महिला) - 02 पद
•वोलीबॉल (महिला) - 02 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता -
उम्मीदवार को अनिवार्य रूप से मैट्रिक्यूलेशन (10 वीं कक्षा/एसएससी) उत्तीर्ण या समकक्ष होना चाहिए तथा टेकनीशियन पद के लिए आईटीआई होना चाहिए. इसके साथ ही खेल योग्यता में खेल के सम्बंधित क्षेत्रों में राष्ट्रीय या अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता चैम्पियनशिप में राज्य या राष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया हो या इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट या राष्ट्र में राज्य विद्यालय टीम में हो.
आयु सीमा -
18 से 25 वर्ष
आवेदन शुल्क -
सामान्य/ओबीसी एवं अन्य - रूपए 100/- जो कि डिमाण्ड ड्राफ्ट के रूप में हो.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ और 02 (दो) स्वयं के पते लिखे बिना टिकट लगे लिफाफों के साथ 17 अक्टूबर 2017 को या पहले असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर (रेक्ट. एवं एचक्यू), रूम नं 416, ऑफिस ऑफ़ दी चीफ पर्सनल ऑफिसर, 4 फ्लोर, रेल निलयम, सिकन्दराबाद - 500071 (तेलंगाना) पर भेजें. दूरस्थ क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए अंतिम तिथि 02 नवम्बर 2016 है.
विस्तृत विज्ञापन के लिए यहाँ क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation