नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन- इंडिया(एनआईएफ), अहमदाबाद ने विभिन्न क्षेत्रों में फेलो/सीनियर फेलो के कुल 25 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 27 मई 2016 तक या इससे पहले इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं. इन पदों का विज्ञापन संख्या 04-2016 है.
फेलो/सीनियर फेलो पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास सम्बन्धित विषय में स्नातकोत्तर की योग्यता एवं किसी प्रतिष्ठित संस्थाओं/कंपनियों में एक वर्ष तक कार्य करने का अनुभव हो. आवेदन हेतु अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गयी है. इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
जिन जिन विषयों के लिए फेलो/सीनियर फेलो पदों के लिए पद आवंटित है वे निम्नवत हैं-
- लाइफ साइंस (वनस्पति विज्ञान, पादप वर्गीकरण, पारंपरिक ज्ञान, संयंत्र रसायन शास्त्र)
- औषध, औषध विज्ञान, चिकित्सा विज्ञान (आयुर्वेदिक, एलोपैथिक)
- प्राकृतिक उत्पाद रसायन विज्ञान
- कृषि विज्ञान (कीट विज्ञान, विकृति विज्ञान, कृषि विज्ञान)
- पशु चिकित्सा विज्ञान
- इंजीनियरिंग (मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, एग्रीकल्चर)
- उत्पाद और औद्योगिक डिजाइन
- व्यवसाय विकास/उद्यमिता विकास
- मास कम्युनिकेशन, पत्रकारिता, कॉपी संपादक, सामग्री संपादक
- ग्राफिक डिजाइनर (किताब और साहित्य डिजाइन)
- वेबसाइट और डेटाबेस प्रबंधन, ईआरपी के डिजाइन और विकास, आदि
- सम्मेलन समन्वय, रसद, संपर्क प्रबंधन आदि
योग्य उम्मीदवार इन पदों हेतु ऑनलाइन www.nif.org.in/jobapplication आवेदन कर सकते हैं या दो संदर्भ पत्र के साथ निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदित पद के नामोल्लेख के साथ 27 मई 2016 तक अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते हैं- कार्यकारी उप अध्यक्ष, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन-इंडिया, सैटेलाइट परिसर, जोधपुर टेकरा, प्रेमचंद नगर, वस्त्रापुर, अहमदाबाद 380 015, गुजरात, भारत.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation