पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने क्लर्क के 37 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्ती पंजाब न्यायिक सेवा प्राधिकरण, चंड़ीगढ, जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण और पंजाब के जिलों में स्थाई लोक अदालत (जनोपयोगी सेवा) में किए जाने हैं.
योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन एक निर्धारित प्रारुप में 22 अक्टूबर से पहले तक भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
पंजीयन शुरू होने की तिथि - 03 अक्टूबर 2013
पंजीयन की आखिरी तारीख, पहला चरण- 22 अक्टूबर 2013
पंजीयन की आखिरी तारीख, दूसरा चरण- 24 अक्टूबर 2013
आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख- 24 अक्टूबर 2013
आवेदन के संपादन की आखिरी तारीख- 24 अक्टूबर 2013
पदों का विवरण
पद का नाम- क्लर्क
पदों की संख्या- 37 पद
उम्र सीमा
सामान्य वर्ग के लिए- न्यूनतम-18 साल और अधिकतम 38 साल. सरकारी नियमों के मुताबिक उम्र में छूट दी जाएगी.
शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवार के पास कला, विज्ञान या कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हो या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इसके समतुल्य डिग्री हो. इसके अलावे उम्मीदवार मैट्रिक तक पंजाबी विषय में पढ़ाई की हो.
वेतन- Rs. 10300-34800 + Rs. 3200/- ग्रेड पे
परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग- 600 रुपया
पंजाब के SC/ ST/ BC: Rs.150/-
पंजाब के भूतपूर्व सैनिक और उनके आश्रित:
Rs.100/-
पंजाब के PHC: सामान्य वर्ग के मुताबिक यानी
General/SC/ST/BC/ESM
कैसे करें आवेदन
वेबसाइट www.recruitmenthighcourtchd.com पर पंजीयन फॉर्म मौजूद है. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन देना होगा. आवेदन फॉर्म निर्देश के मुताबिक ही भरें. पंजीयन दो चरण में किए जा सकते हैं. उम्मीदवार 22 अक्टूबर 2013 से पहले ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.
चयन प्रकिया
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर सफल उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा संभवतः नवंबर 2013 में आयोजित होगी और कंप्यूटर प्रोफिसियेंसी टेस्ट दिसंबर 2013 को आयोजित होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation