इन दिनों ऐसे छात्रों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जो कि अब्रॉड में पढाई करते हुए जॉब भी कर रहे हैं। वास्तव में, यह भी एक तरीका है, जिसकी मदद से ज्यादातर छात्र अपनी शिक्षा की फंडिंग करते रहते हैं। वैसे, एक सच यह भी है कि केवल जॉब करने के उद्देश्य से विदेश जाने वाले लोगों की संख्या में भी इन दिनों इजाफा हो रहा है। अमूमन इसका कारण यही बताया जाता है कि चूंकि अब्रॉड में जॉब के कई तरह के विकल्प आसानी से मिल जाते हैं और इसमें सैलॅरी भी काफी अच्छी मिलती है, इसलिए वहां जॉब करना फायदे का सौदा है। दरअसल, टीचिंग, नर्सिग, फूड इंडस्ट्री आदि कई ऐसे जॉब के क्षेत्र भी हैं, जिनमें भारतीय बडी संख्या में कार्यरत हैं। बहरहाल, यहां हम खासतौर पर पढाई के दौरान कुछ ऐसे जॉब-विकल्प के बारे में बात करेंगे, जिनकी लोकप्रियता विदेश में पढ रहे भारतीय स्टूडेंट्स के बीच काफी है। इसलिए यदि आप कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी रखते हैं, पहले से ही कोई प्रोफेशनल डिग्री है या लोगों को सर्व करने में आपको आनंद आता है, तो पढाई करते हुए यही योग्यता आपके लिए कमाई का जरिया भी बन सकता है। हां, कुछ स्टूडेंट्स को पढाई के दौरान ही बडी-बडी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका भी मिलता है, जिससे उन्हें भविष्य में बेहतर जॉब मिलने में मदद मिलती है। वैसे, इन बातों के अलावा, यह जरूर ध्यान रहे कि अब्रॉड में जॉब करने के लिए आपकी फंडामेंटल चीजें काफी स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए। तात्पर्य यही है कि जिस विषय या क्षेत्र में आपने डिग्री ली है, उससे संबंधित आपका नॉलेज-लेवॅल न केवल दुरुस्त होना चाहिए, बल्कि पर्सनैल्टी भी काफी इम्प्रेसिव होनी चाहिए। गौरतलब है कि पढाई के दौरान किए गए जॉब पार्ट-टाइम ही होते हैं, जिनकी समयावधि घंटों में होती है। यही वजह है कि एक छोटी-सी अवधि में किए गए स्टूडेंट्स को अपनी पढाई के घंटे जाया करने की जरूरत नहीं पडती है।
कौन-कौन से हैं विकल्प?
कैंपस लाइबे्ररी में जॉब।
रेस्त्रांज में।
पेट्रोल स्टेशंस पर।
टेक्निकल जॉब।
फॉर्मा कंपनियों में जॉब आदि।
कैसे मिलती है जॉब?
स्टूडेंट्स को कैंपस में ही जॉब उपलब्ध कराने के लिए जॉब-फेयर या कैंपस करियर सर्विस की व्यवस्था होती है।
फ्रेंड्स या एलुमनिज के जरिए भी जॉब से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी या गाइड-लाइंस प्राप्त हो जाते हैं।
ऑन-लाइन वेबसाइट्स से भी मनपसंद क्षेत्रों में जॉब के बारे में जानकारी मिल सकती है।
गुगल सर्च इंजन छात्रों को जॉब दिलाने में मददगार होता है।
कुछ खास है..
योग्यता के आधार पर ही तय होती है सैलॅरी।
पीएचडी स्टूडेंट्स को मिलती है अपेक्षाकृत अच्छी सैलॅरी। दरअसल, यह पचास हजार से नब्बे हजार या इससे अधिक भी हो सकती है।
इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए विदेश स्थित जॉब मार्केट में शानदार मौके होते हैं।
एस. झा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation