पश्चिम बंगाल पशु और मत्स्य विज्ञान के विश्वविद्यालय के शोध निदेशक (कृषि एवं विस्तार) ने तीन विज्ञान केंद्रों और एआइसीआरपी (All India Coordinated Research Project) में पीएचटी एवं अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार एक निर्धारित प्रारुप में 15 नवंबर 2013 से पहले तक आवेदन दे सकते हैं. पश्चिम बंगाल पशु और मत्स्य विज्ञान के विश्वविद्यालय विज्ञान की स्थापना 2 जनवरी 1995 को एक अधिनियम के तहत हुई.
महत्वपूर्ण तिथि
फॉर्म भेजने की आखिरी तारीख- 15 नवंबर 2013
पदों का विवरण
उत्तर 24 परगना, जलपाईगुरी और मुर्शिदाबाद जिले के विज्ञान केंद्रों में रिक्त पद-
प्रोग्राम कोऑर्डिनटर/सनियर साइंटिस्ट- 1 पद
विषय विशेषज्ञ (एनिमल साइंस)/T6- 1 पद
विषय विशेषज्ञ (एनिमल हेल्थ)/T6- 2 पद
विषय विशेषज्ञ (एग्रोनोमी)/T6- 1 पद
विषय विशेषज्ञ (मृदा विज्ञान)/T6- 1 पद
फॉर्म/T4: 1 पद
प्रोग्राम असिसटेंट (लैब तकनीशियन) / T4: 1 Post
प्रोग्राम असिसटेंट (कंप्यूटर)/T4: 2 Post
असिसटेंट- 2 पद
पोस्ट हार्वेस्ट तकनक पर ऑल इंडिया कोऑर्डिनेटेड रिसर्च प्रोजेक्ट में रिक्त पद-
सीनियर साइंटिस्ट- 1 पद
साइंटिस्ट ( मत्स्य प्रसंस्करण तकनीक) - 1 पद
टेकनिकल T 6: 1 पद
टेकनिकल T 1: 1 पद
पदों की कुल संख्या- 16
उम्र सीमा
प्रोग्राम कोऑर्डिनटर/सीनियर साइंटिस्ट--15 नवंबर 2013 के मुताबिक उम्मीदवार की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
विषय विशेषज्ञ (एनिमल साइंस), विषय विशेषज्ञ (एनिमल हेल्थ), विषय विशेषज्ञ (एग्रोनोमी), विषय विशेषज्ञ (मृदा विज्ञान), प्रोग्राम असिसटेंट (लैब तकनीशियन), प्रोग्राम असिसटेंट (कंप्यूटर), साइंटिस्ट ( मत्स्य प्रसंस्करण तकनीक) टेकनिकल T 6, टेकनिकल T 1 के पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 नवंबर 2013 के मुताबिक उम्मीदवार की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
नियमों के मुताबिक उम्र में छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
प्रोग्राम कोऑर्डिनटर/सीनियर साइंटिस्ट- वेटिनरी या जीव विज्ञान या मत्स्य विज्ञान या डेयरी टेक्नोलॉजी या कृषि या उद्यान विज्ञान में डॉक्टरेट की डिग्री हो.
विषय विशेषज्ञ (एनिमल साइंस)/ T6- 1 पद- जीव विज्ञान के किसी भी विषय में मास्टर डिग्री हो.
विषय विशेषज्ञ (एनिमल हेल्थ)/ T6- वैटिनरी साइंस के किसी भी विषय में मास्टर डिग्री हो.
विषय विशेषज्ञ (एग्रोनोमी)/ T6- - एग्रोनोमी में मास्टर डिग्री हो.
विषय विशेषज्ञ (मृदा विज्ञान)/ T6- मृदा विज्ञान में मास्टर डिग्री हो.
फार्म मैनेजर / T4: 1 पद- एग्रीकल्चर या वेटिनरी एंड एनिमल साइंस या मत्स्य विज्ञान या डेयरी टेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री हो.
प्रोग्राम असिसटेंट ( लैब तकनीशियन) / T4: एग्रीकल्चर या वेटिनरी एंड एनिमल साइंस या मत्स्य विज्ञान या डेयरी टेक्नोलॉजी या हॉर्टीकल्चर या फॉरेस्टरी या गृह विज्ञान में स्नातक की डिग्री हो.
प्रोग्राम असिसटेंट ( कंप्यूटर) / T4: कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन स्नातक की डिग्री या कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा की डिग्री हो.
असिसटेंट- व्यापार प्रबंधन में में मास्टर डिग्री या पीजी डिप्लोमा या एम. कॉम या सीए या बी. कॉम या व्यापार प्रबंधन में स्नातक की डिग्री हो.
सीनियर साइंटिस्ट- कृषि ढ़ांचे और प्रसंस्करण अभियांत्रिकी या प्रसंस्करण अभियांत्रिकी या फूड एंड प्रोसेस इंजीनियरिंग या पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी.
साइंसटिस्ट ( फिश प्रोसेसिंग तकनीक)- फिश प्रोसेसिंग तकनीक या फिश प्रोसेसिंग में मास्टर डिग्री.
टेक्निकल टी6- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री हो या इसके समकक्ष हो.
टेक्निकल टी1- मैट्रिक पास हो तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में एक साल का कोर्स.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को डिमांड ड्राफ्ट के जरिए 700 रुपये जमा करने होंगे. जबकि एससी या एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये देने होंगे. किसी राष्ट्रीयकृत बैंक का ड्राफ्ट WBUAFS के नाम कोलकाता के किसी भी शाखा पर देय़ हो.
वेतन
प्रोग्राम कोऑर्डिनटर/सीनियर साइंटिस्ट- 15600-39100+GP Rs.8000/
विषय विशेषज्ञ (एनिमल साइंस), विषय विशेषज्ञ (एनिमल हेल्थ), विषय विशेषज्ञ (एग्रोनोमी), विषय विशेषज्ञ (मृदा विज्ञान), टेकनिकल T 6-- Rs 15600-39100+GP Rs.5400/
प्रोग्राम असिसटेंट ( लैब तकनीशियन), प्रोग्राम असिसटेंट ( कंप्यूटर), प्रोग्राम असिसटेंट ( लैब तकनीशियन) / T4: Rs 9300-34800+GP Rs.4200/
साइंटिस्ट ( मत्स्य प्रसंस्करण तकनीक)- Rs 15600-39100+GP Rs.6000/
टेकनिकल T 1 के पदों के लिए- Rs 5400-18600+GP Rs.2600/
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन एप्टीच्यूड टेस्ट और साक्षात्कार या प्रायोगिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
अधिसूचना में दिए गए आवेदन के प्रारुप के मुताबिक ही योग्य उम्मीदवारों के आवेदन भेजना चाहिए.
आवेदन के साथ आयु प्रमाण पत्र, अंक पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, डीडी, जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना ना भूलें.
पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन इस पते पर 15 नवंबर से पहले तक पहुंच जाने चाहिए.
निदेशक (रिसर्च, एक्सटेंशन एंड फार्म्स)
पश्चिम बंगाल विश्वविद्यालय, जीव एवं मत्स्य विज्ञान
37, खुदीराम बोस सारानी
कोलकाता- – 700037
विस्तृत विज्ञापन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation