फिज़ीकल रिसर्च लैबोरेटरी (पीआरएल) ने जूनियर रिसर्च फेलो पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 15 अप्रैल 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
पीआरएल भर्ती 2016 के अंतर्गत थिओरेटिकल फिज़ीक्स, एस्ट्रोनामी, एस्ट्रोफिज़ीक्स, सोलर फिज़ीक्स, स्पेस एण्ड एटमोस्फेरिक सांइंसेस, एटोमिक, मालिक्यूलर एण्ड आप्टिकल फिज़ीक्स, जीओसाइंसेस और प्लैनेटरी साइंसेस में जूनियर रिसर्च फेलो पद हैं.
योग्यता मानदंड:
उम्मीदवार को थिओरेटिकल फिज़ीक्स/ एस्ट्रोनामी/ एस्ट्रोफिज़ीक्स/ सोलर फिज़ीक्स/ स्पेस एण्ड एटमोस्फेरिक सांइंसेस/ एटोमिक, मालिक्यूलर एण्ड आप्टिकल फिज़ीक्स/ जीओसांइंसेस और प्लैनेटरी साइंसेस में स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास स्नातक स्तर पर गणित एवं फिज़ीक्स होना चाहिए तथा प्रासंगिक विषय में सीएसआईआर-यूजीसी एनईटी/एनईटी-जेआरएफ, जेइएसटी या जीएटीई योग्यता प्राप्त होनी चाहिए.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें
रिक्तियों का विवरण:
जूनियर रिसर्च फेलो
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अधिकारिक वेबसाइट www.prl.res.in पर 15 अप्रैल तक पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि : 15 अप्रैल 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation