बिलासपुर विश्वविद्यालय ने प्रोग्रामर, पीए (रजिस्ट्रार), आशुलिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-III (कार्यालय सहायक), स्टेनो-टाइपिस्ट, सहित कुल 53 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 31 मई 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 53 पद हैं, जिनमें से 01 पद प्रोग्रामर का, 01 पद पीए (रजिस्ट्रार) का, 02 पद आशुलिपिक के, 10 पद डाटा एंट्री ऑपरेटर के, 16 पद सहायक ग्रेड-III (कार्यालय सहायक) के, 01 स्टेनो-टाइपिस्ट का, 04 पद लैब टेक्नीशियन के, 04 पद ड्राइवर के, 04 पद लैबअटेंडेंट के और 10 पद भृत्य के हैं.
प्रोग्रामर पद के लिए पात्रता-मानदंड: किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था से कंप्यूटर साइंस या संबंधित विषयों में एमई/एमटेक की डिग्री और संबंधित क्षेत्र में योग्यता-प्राप्ति के बाद 02 वर्ष का कार्य-अनुभव प्राप्त किया हो या एमएससी (सीएस)/एमसीएकी डिग्री और संबंधित क्षेत्र में योग्यता-प्राप्ति के बाद 03 वर्ष का कार्य-अनुभव प्राप्त किया हो. अन्य पदों की शैक्षिक योग्यता संबंधी विवरण के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.
बिलासपुर विश्वविद्यालय भर्ती 2016 की विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें.
पदों का विवरण:
प्रोग्रामर – 01 पद
पीए (रजिस्ट्रार) – 01 पद
आशुलिपिक – 02 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर – 10 पद
सहायक ग्रेड-III (कार्यालय सहायक) – 16 पद
स्टेनो-टाइपिस्ट – 01 पद
लैबटेक्नीशियन – 04 पद
ड्राइवर– 04 पद
लैबअटेंडेंट – 04 पद
भृत्य– 10 पद
आवेदन कैसे करें: आधिकारिक वेबसाइट http://www.bilaspuruniversity.ac.in के माध्यम से 31 मई 2016 तक ऑनलाइन आवेदन करें.
महत्त्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 31 मई 2016
अधिसूचना का विवरण:
विज्ञापन सं.:3355/बीयू /2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation