बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय ने भारतीय नागरिकों से विभिन्न विभागों/केंद्रों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर सहित फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित फॉर्मेट में भरे हुए अपने आवेदन-पत्र 30 नवंबर 2013 से पूर्व भेजने होंगे.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख : 01 नवंबर 2013
आवेदन-फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख : 30 नवंबर 2013
पदों का ब्यौरा
• असिस्टेंट प्रोफेसर : 34 पद
• एसोसिएट प्रोफेसर : 29 पद
• प्रोफेसर : 17 पद
पदों की कुल संख्या : 80 पद
विषय
• गणित
• सांख्यिकी
• बायोटेक्नोलॉजी
• कंप्यूटर साइंस
• इन्वाइरनमेंटल साइंस
• बायोइन्फॉर्मेटिक्स
• कम्यूनिकेशन एंड मीडिया स्टडीज
• अंग्रेजी
• हिंदी
• जीवन विज्ञान
• राजनीति विज्ञान
• मनोविज्ञान
• समाजशास्त्र
• भूगोल
• विकास अध्ययन
• अर्थशास्त्र
• शिक्षा
• इतिहास
• विधि
• भौतिकी
आवेदन-शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए : रु.1000/-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला अभ्यर्थियों को आवेदन-शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है.
शैक्षिक योग्यता
• एसोसिएट प्रोफेसर : अभ्यर्थी के पास कला/मानविकी/विज्ञान/वाणिज्य में स्नातकोत्तर डिग्री और एम.एड. दोनों न्यूनतम 55% अंकों के साथ या एम.ए. (शिक्षा) और बी.एड. दोनों न्यूनतम 55% अंकों के साथ या शिक्षा में पीएच.डी. और साथ में किसी विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में या किसी शिक्षा महाविद्यालय में न्यूनतम आठ वर्ष का शिक्षण-अनुभव होना चाहिए.
• असिस्टेंट प्रोफेसर : अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी ने यूजीसी, सीएसआईआर द्वारा संचालित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) या यूजीसी द्वारा मान्य एसएलईटी/सेट जैसी कोई अन्य समान परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए.
• प्रोफेसर : अभ्यर्थी के पास इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की संबंधित शाखा में प्रथम श्रेणी की स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री के साथ पीएच.डी. की डिग्री और शिक्षण, अनुसंधान और/या उद्योग का दस वर्ष का अनुभव होना चाहिए, जिसमें से न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव असिस्टेंट प्रोफेसर या रीडर या समकक्ष ग्रेड में होना चाहिए.
आवेदन कैसे करें
अभ्यर्थियों को निर्धारित फॉर्मेट में विधिवत भरे हुए अपने आवेदन-पत्र रजिस्ट्रार का कार्यालय, बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, बीआईटी कैंपस, पीओ : बी.वी. कॉलेज, पटना – 800014 को केवल स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से भेजने होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation