बेल्ट्रान ने मैनेजर (प्रोजैक्ट मैनेजमेंट यूनिट) के पदों के लिए आवदेन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2016 को सांय 5.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि-
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2016 को सांय 5.00 बजे तक.
पदों का विवरण -
पदों का नाम - मैनेजर (प्रोजैक्ट मैनेजमेंट यूनिट)
पदों की संख्या - 02
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता - कम्प्यूटर साइंस के संबंधित क्षेत्र में एमसीए या बी.टेक या बीई की डिग्री.
आवश्यक अनुभव - संबंधित पदों के लिए प्रासंगिक क्षेत्र में 05 वर्ष या अधिक का उपयुक्त अनुभव हो.
आयु सीमा -
सामान्य - 01 अक्टूबर 2016 को 45 वर्ष
ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/अन्य - नियमानुसार
चयन प्रक्रिया -
सूचीबद्ध उम्मीदवरों का चयन प्रबंधन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा एवं/या व्यक्तिगत साक्षातकार में प्रदर्शन के आधार पर होगा.
आवेदन शुल्क -
सामान्य/ओबीसी एवं अन्य - रूपए 300/- डिमाण्ड ड्राफ्ट के रूप में.
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार - शुल्क भुगतान से छूट.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ 31 अक्टूबर 2016 को सांय 05.00 बजे तक मैनेजिंग डायरेक्टर के कार्यालय, बीएसईडीसी लिमिटेड, बेल्ट्राॅन भवन, शास्त्री नगर, पटना - 800023 पर भेज सकते हैं.
| महत्वपूर्ण लिंक | |
| विस्तृत अधिसूचना | |
| आधिकारिक वेबसाइट | |
| विशिष्ट अध्ययन सामग्री सहित इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
| ऑनलाइन प्रश्नों को हल कर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
| इस अधिसूचना के बारे में कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिये यहां क्लिक करें. | |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation