सरकारी प्रयास के कारण आजकल बैंकों की पहुंच गांव-गांव में हो रही है। गांव की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बैंक में उसी के अनुरूप स्पेशलिस्ट अधिकारी भी रखे जा रहे हैं। हाल ही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैटेगिरी ऑफिसर्स पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप भारत के लीडिंग पब्लिक सेक्टर बैंक से जुडकर कॅरियर को ऊंची उडान देना चाहते हैं, तो आपके लिए यह बेहतरीन अवसर हो सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर, 2011 है।
कितने हैं पद
सेंट्रल बैंक ने अलग-अलग कैटेगिरी निर्धारित की हैं। आईटी ऑफिसर्स -70, एग्रीकल्चर फाइनेंस ऑफिसर-400 हैं।
आवश्यक योग्यता
सभी पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित है। शैक्षिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग -अलग है। आईटी ऑफिसर्स के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री या कंप्यूटर साइंस से एमएससी जरूरी है। एग्रीकल्चर फाइनेंस ऑफिसर के लिए एग्रीकल्चर या इससे रिलेटेड विषयों की डिग्री आवश्यक है।
सेलेक्शन प्रोसेडयोर
इसके लिए एक लिखित परीक्षा होगी, जो ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगी। इसके अंतर्गत टेस्ट ऑफ रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस व अंग्रेजी के पेपर के अलावा संबंधित सब्जेक्ट से प्रश्न होंगे। ऑब्जेक्टिव परीक्षा में जो अभ्यर्थी सबसे अधिक मार्क्स लाएंगे, उन्हें ही जीडी और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मैरिट लिस्ट दोनों परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।
टाइम मैनेजमेंट है अहम
प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए समय प्रबंधन आवश्यक है। समय के उचित प्रबंधन के लिए सबसे पहले हम क्या करें और क्या न करें आदि की स्पष्ट पहचान करनी होगी। दैनिक कार्यो की प्राथमिकता का निर्धारण करें और एक कार्य को एक ही समय में करें। ऐसी पढाई की तकनीक बनाएं, जो आपके कार्य को सरल बनाए। बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आप अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें। इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवॅल बढेगा। पिछले दस वषरें के प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें। इसमें सफल होने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
प्रजेंस ऑफ माइंड है जरूरी
यदि साक्षात्कार के लिए जा रहे हैं, तो मानसिक रूप से तैयार होने के साथ-साथ आवश्यक जानकारी भी जरूर हासिल कर लें। दरअसल, कई बार इस तरह की बातें भी सामने आई हैं कि कुछ लोग नई नौकरी हासिल करने से पहले ही उसे खो देते हैं, क्योंकि वे साक्षात्कार के लिए समुचित तैयारी नहीं करते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यदि आप थोडी-सी जानकारी और समझदारी से काम लें, तो आपके लिए साक्षात्कार को फेस करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। सच तो यह है कि साक्षात्कार किसी युद्धरूपी चक्रव्यूह से कम नहीं होता है। यही वजह है कि इसे तोडने के लिए कुछ विशेष रास्ते अख्तियार करने ही पडते हैं।
दें आवश्यक जानकारी
साक्षात्कारकर्ता को अनावश्यक बातों से प्रभावित करने का कोई प्रयास न करें। अत्यधिक संकोची या अल्पभाषी न बनें, बल्कि अपने बारे में महत्वपूर्ण और आवश्यक जानकारी जरूर दें। इंटरव्यू में सफल होने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप सकारात्मक भाषा का प्रयोग करें। सीधे और साधारण शब्दों में ही अपनी बातों को साक्षात्कारकर्ता के सामने रखें। यदि आप इस परीक्षा की तैयारी एक प्लान के तहत करते हैं, तो आप अपने उद्देश्यों में अवश्य सफल होंगे। जीडी भी इंटरव्यू का ही पार्ट होता है। इस परीक्षा के माध्यम से लीडरशिप क्वालिटी की परख की जाती है। जीडी में शामिल होने का एक महत्वपूर्ण नियम यह है कि आप उसमें बोलें जरूर। बोलने से पूर्व दो मिनट तक उस मुद्दे पर विचार कर लें। बोलना तभी शुरू करें, जब आपने विषय को समझ और उसका आकलन कर लिया हो। अंत में बोलना हो, तो बात का ठीक से उपसंहार तलाशें। अन्य विचारों को भी उसमें स्थान दें। यदि समूह एकमत न हुआ हो, तो उसे अपनी बात में रखें, लेकिन याद रखें किसी समझौते के बारे में अधिक जोर न दें। जब लगने लगे कि अब ग्रुप डिस्कशन का समय खत्म होने वाला है, तो डिस्कशन के दौरान कही गई बातों का विश्लेषण कर उनका एक सार निकालें और उन्हें इस तरह से पेश करें कि लगे आपने डिस्कशन का एक नतीजा निकाला है। नतीजा पूरी तरह से पक्षपातरहित होना चाहिए। अगर आप इस तरह की रणनीति बनाकर तैयारी करते हैं, तो आप इसमें अवश्य सफल हो सकते हैं।
विजय झा
बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनें
सरकारी प्रयास के कारण आजकल बैंकों की पहुंच गांव-गांव में हो रही है। गांव की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बैंक में उसी के अनुरूप स्पेशलिस्ट अधिकारी भी रखे जा रहे हैं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation