भारतीय नौसेना ने मल्टी टास्किंग स्टाफ(मिनिस्टीरियल) एवं अन्य ग्रुप-सी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 06 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 28 दिनों) तक एवं दूर दराज इलाके के उम्मीदवार 13 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 35 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय नौसेना भर्ती 2016 के तहत कुल 262 रिक्त पदों को भरा जाना है जिसमें विभिन्न विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ(मिनिस्टीरियल) के लिए 246 पद एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ(नॉन- मिनिस्टीरियल) के लिए 16 पद आवंटित हैं.
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- मल्टी टास्किंग स्टाफ(मिनिस्टीरियल) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से मैट्रिकुलेशन होना आवश्यक है.
मल्टी टास्किंग स्टाफ(नॉन- मिनिस्टीरियल)(धोबी/बार्बर/ड्रेसर/वार्ड सहायिका/लैब अटेंडेंट) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से मैट्रिकुलेशन होना एवं सम्बन्धित ट्रेड में प्रवीणता हो.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 06 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 28 दिनों) तक एवं दूर दराज इलाके के उम्मीदवार 13 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 35 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
रिक्ति विवरण;
कुल रिक्त पद- 262 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ(मिनिस्टीरियल)
चपरासी- 54 पद
चौकीदार- 35 पद
सफाईवाला- 157 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ(नॉन- मिनिस्टीरियल)
धोबी-01 पद
नाई-01 पद
ड्रेसर- 02 पद
वार्ड सहायिका- 06 पद
लैब अटेंडेंट- 06 पद
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 06 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 28 दिनों) तक एवं दूर दराज इलाके के उम्मीदवार 13 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 35 दिनों) तक या इससे पहले.
परीक्षा की संभावित तिथि- 25 सितम्बर या 01 अक्तूबर 2016
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- डीएवीपी 10702/11/243/1617
| महत्वपूर्ण लिंक | |
| अधिकारिक विस्तृत अधिसूचना | |
| अधिकारिक वेबसाइट | |
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 06 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 28 दिनों) तक एवं दूर दराज इलाके के उम्मीदवार 13 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 35 दिनों) तक या इससे पहले इस पते पर भेज सकते हैं- ध्वज कमांडिंग-इन-चीफ, (स्टाफ अधिकारी, नागरिक भर्ती प्रकोष्ठ के लिए), मुख्यालय दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि-682004.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation