भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर ने सिस्टम इंजीनियर, चीफ सिस्टम मैनेजर सहित अन्य 07 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 30 अप्रैल 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 07 पदों में से सिस्टम इंजीनियर के लिए 02 पद, चीफ सिस्टम मैनेजर के लिए 01 पद, अधीक्षण अभियंता के लिए 01 पद, चिकित्सा अधिकारी के लिए 02 पद और विधि अधिकारी के लिए 01 पद उपलब्ध है.
चीफ सिस्टम मैनेजर के लिए पात्रता: एक मान्यता प्राप्त संस्थान से उम्मीदवारों को कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रथम श्रेणी के साथ डिग्री तथा पीएचडी पूरी होना चाहिए. इसके साथ ही 10 साल का अनुभव. पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर भर्ती 2016 की विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें.
रिक्तियों का विवरण:
• सिस्टम इंजीनियर -02 पद
• मुख्य सिस्टम मैनेजर -01 पद
• अधीक्षण अभियंता -01 पद
• चिकित्सा अधिकारी - 02 पद
• लॉ ऑफिसर -01 पद
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार संस्थान के अधिकारिक वेबसाइट https://erp.iitkgp.ernet.in/CAREER/auth/opening.htm पर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और हस्ताक्षरयुक्त हार्ड कॉपी को 30 अप्रैल 2016 तक इस पत्ते पर भेज सकते हैं-'सहायक रजिस्ट्रार, ई-III, आईआईटी खड़गपुर 721302, पश्चिम बंगाल, भारत.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation