भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सहयोगी बैंको में 30 जुलाई 2012 से लिपिकीए संवर्ग के 7740 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2012 निर्धारित है. उम्मीदवार केवल एक बैंक/राज्य में रिक्त-पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता:- (1) 01-08-2012 को न्युनतम 12वीं कक्षा (10+2) या उसके समकक्ष योग्यता 60% अंकों के साथ.
(2) मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि.
आयु:- 01-08-2012 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए.
लिखित परीक्षा की तिथि:- 07-10-2012 तथा 14-10-2012
आवेदन शुल्क:- सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए सूचना शुल्क + आवेदन शुल्क 350 रूपए तथा अजा/अजजा/पीडब्ल्यूडी/भू.सै. के लिए सूचना शुल्क 50 रूपए निर्धारित है.
चयन प्रक्रिया:- उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के समग्र आधार पर किया जाएगा.
विस्तृत जानकारी हेतु क्लिक करें
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सहयोगी बैंकों में लिपिकों की भर्ती 2012
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सहयोगी बैंको में 30 जुलाई 2012 से लिपिकीए संवर्ग के 7740 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation